चौसा. पवित्र श्रावण माह की पहली सोमवारी को बाबा भोलेनाथ की शिवलिंग पर जलाभिषेक करने को ले क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों व शिवमंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रही. चौसा महादेवा गंगा घाट से पवित्र गंगा नदी में स्नान कर जलभरी कर हजारों शिवभक्तों ने बोलबमं की नारे लगाते हुए विभिन्न मार्गो से अपने अपने गांवों में स्थित शिवालयों की ओर रवाना होते रहे जिससे पुरा क्षेत्र बोलबमं व हर हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान होता रहा. दूरदराज क्षेत्र से आये हजारों कांवरियों ने रविवार की रातभर महादेवा गंगा घाट से जलभरी कर डीजे की धुन पर थिरकते व बोलबंम के नारे लगाते हुए जाते रहे जिससे चौसा – कोचस, चौसा – धनसोई व चौसा – मोहनियां मार्ग रातभर बोलबम के नारों से गुंजायमान होता रहा. क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन रातभर विभिन्न मार्गों पर गश्त करती हुई नजर आई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है