अररिया व कुर्साकांटा प्रखंड में उत्सवी माहौल फोटो:-5-तुषार राज उर्फ बाबू. प्रतिनिधि, अररिया पटना के पाटलीपुत्रा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित आयोजित 90वां बिहार राज्य जूनियर व सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दो प्रतिस्पर्धाओं में तुषार राज ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले को गौरवान्वित किया है. उन्होंने चार सौ मीटर रेस और चार सौ मीटर हर्डल रेस कंपीटिशन में गोल्ड मेडल जीता है. भागलपुर डिस्ट्रिक्ट एथलेटिक्स के सचिव मो नसर ने हर्डल रेस कंपीटिशन में तीसरे स्थान पर रहे. पश्चिम चरण के दीपक कुमार राय, दूसरे स्थान पर रहे शिवहर कन्हैया कुमार के साथ गोल्ड मेडल जीतने वाले प्रथम स्थान पर रहे. तुषार राज को गोल्ड मेडल पहनाये जाने के बाद बेटे की कामयाबी पर तुषार राज के पिता प्रशांत कुमार सिंह व नाना आरबी सिंह ने तुषार की कामयाबी पर बधाई दी व कहा कि शुरू से तुषार दौड़ में लगा रहा व नित्य दिन सुबह शाम प्रैक्टिस किया करता था, दोनों में विश्वास जताया कि एक दिन तुषार भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. तुषार की इस कामयाबी पर खेलप्रेमी सत्येन शरण, पार्षद दीपा आनंद, अविनाश आनंद, प्रवीर विश्वास, ओमप्रकाश जायसवाल, खुर्शीद खान, परवेज आलम, तृप्तेश सेन, अमित अमन, राजेश वाल्मीकि,अमित सेन गुप्ता, चांद आजमी, प्रमोद पांडिया, सनाउल हक,तमाल सेन, उज्जवल तरफदार,कमर आलम,राहुल कुमार ठाकुर आदि ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है