पाकुड़िया. हाइस्कूल सभागार में सोमवार को प्रखंड स्तरीय रूआर को लेकर कार्यशाला का आयोजन कर किया गया. उदघाटन बीडीओ साइमन मरांडी, बीइइओ मर्शिला सोरेन एवं उप प्रमुख अर्चना देवी ने संयुक्त रूप से किया. कार्यशाला में बताया गया कि पांच से 18 वर्ष के नामांकित सभी बच्चों का विद्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित करें, जिन बच्चों का अबतक नामांकन नहीं हो पाया है उनका नामांकन सुनिश्चित करना है. अप्रवासी, अनामांकित एवं विशेष बच्चों का नामांकन के साथ उपस्थिति सुनिश्चित हो. यही स्कूल रूआर अभियान का उद्देश्य है. कार्यशाला में विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, अध्यक्ष , मुखिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है