शिक्षक व अभिभावक ने बच्चों को शैक्षणिक स्थिति को मजबूत करने पर की चर्चा
अभिभावक भी दें बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान : प्राचार्या
जमशेदपुर:
करनडीह स्थित राज्य संपोषित उच्च विद्यालय (एसएस हाईस्कूल) में सोमवार को शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता स्कूल की प्रधानाध्यापिका शोभा कुजूर ने की. बैठक में बच्चों की उपस्थिति, बच्चों के सेल्फ स्टडी, प्रोजेक्ट इंपैक्ट के मुद्दे, व्यक्तित्व विकास, स्वच्छता, नशापान व व्यक्तिगत स्वास्थ्य आदि बिंदु पर चर्चा की गयी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका शोभा कुजूर ने कहा कि बच्चे कच्चे मिट्टी की तरह होते हैं. उसे हम जिस आकृति में ढालना चाहें वैसा तैयार कर सकते हैं. बच्चों की नींव को मजबूत बनाने की जिम्मेवारी जितनी स्कूल प्रबंधन की है, उतनी ही जवाबदेही माता-पिता व अभिभावक की है. इस दौरान अभिभावकों ने भी स्कूल की शैक्षणिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए अपने सुझाव दिये. इस अवसर पर स्कूल के शिक्षकेतर कर्मचारी समेत काफी संख्या में बच्चों के माता-पिता व अभिभावक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है