पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड के मझुआ गांव का दौरा किया. जहां हाल ही में हुई दुखद घटनाओं में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों से मुलाकात की. एक व्यक्ति की नदी में डूबने से और एक ही परिवार के दो अन्य लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी. सांसद यादव ने शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और सांसद ने मृतक परिजनों को आर्थिक मदद की. मझुआ गांव में हुई इन घटनाओं से गांव में शोक की लहर है. पप्पू यादव ने सबसे पहले नदी में डूबने से मृत व्यक्ति के परिवार से मुलाकात की और उनकी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा, ‘इस दुखद समय में हम आपके साथ हैं. आपकी हर संभव मदद की जायेगी और हम आपके दुख को साझा करते हैं’इसके बाद, सांसद पप्पू यादव ने उन परिवारों से मुलाकात की जिनके सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी. सांसद श्री यादव ने प्रभावित सभी मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता दिया और संबंधित अधिकारियों से दुर्घटनाओं में मिलने वाले सरकारी मुआवजे को अविलंब प्रदान करने के निर्देश दिये. इस मौके पर प्रमुख जियाउल हक, राजेश यादव, पूर्व मुखिया प्रदीप दास, मंटू यादव, समिति गुड़ु महतो, अर्जुन मंडल, कुनाल चौधरी, रवि यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है