कोचाधामन.प्रखंड के कठामठा पंचायत के चमन टोला गांव में पति ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया. कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार चमन टोला गांव के निवासी सनोवर आलम आपसी मत भेद में पत्नी राहेना प्रवीन(19 वर्ष)की मारपीट कर गला दबा कर हत्या कर दी. ग्रामीणों ने बताया कि नौ महीना पहले ही मुस्लिम रीति-रिवाज के साथ सनोवर आलम की शादी सुंदरबाड़ी पंचायत के सेहनगांव निवासी रहीमुद्दीन की पुत्री राहेना प्रवीन से हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में अनबन होने लगा. घटना के दिन भी पति-पत्नी के बीच नोकझोंक हुआ था. इस दौरान पति आवेश में आकर पत्नी की गला घोंट कर हत्या कर दी. कोचाधामन थानाध्यक्ष राजा ने बताया कि मृतका की मां मोमीना खातून के आवेदन पर सनोवर आलम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. उधर घटना की सूचना मिलते ही विधायक प्रतिनिधि इम्तियाज असफी उर्फ गुड्डू, राजद प्रखंड अध्यक्ष सकेब आलम, सुंदरबाड़ी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है