किशनगंज.चेस क्रॉप्स द्वारा पश्चिम पल्ली स्थित होटल दफ्तरी पैलेस में विगत शनिवार से चल रहे इनामी शतरंज प्रतियोगिता का अंतिम परिणाम घोषित हो गया. जिसमें अंडर-8,10,12,15,18 एवं ओपन विभाग में क्रमशः अथर्व राज, धान्वी कर्मकार, खगड़िया के अंकित कुमार तिवारी, किशनगंज के आयुष कुमार, मालदा के सूर्य राय और किशनगंज के सौरभ कुमार चैंपियन घोषित हुए. यह आकर्षक प्रतियोगिता दफ्तरी ग्रुप एवं अन्य के सौजन्य से तथा जिला शतरंज के सहयोग से करवाया जा रहा था. इसकी जानकारी चेस क्रॉप्स के टूर्नामेंट डायरेक्टर कमल कर्मकार ने दी. उन्होंने बताया कि इसके द्वितीय स्थानों पर क्रमशः रौनक साहा, जयब्रतो दत्ता, रायगंज के नीलाब्जा बोस, किशनगंज के रचित बियानी, अनोखी सिंह एवं कोलकाता के अर्घ सेन ने जगह बनाई. वहीं रायगंज के सोहन दर्जी, किशनगंज के हार्दिक प्रकाश, पलचीन जैन, इस्लामपुर के अंकुश बेन, किशनगंज के अंशुमन राज एवं मुकेश कुमार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं के बीच कुल 40000 रूपये की इनामी राशि वितरित की गई तथा इस कार्यक्रम में 202 आकर्षक ट्राफियां भी संबंधित पात्रों को प्रदान किया गया. विजेताओं को पुरस्कृत करने में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा जिला शतरंज संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर राजकरण दफ्तरी, मनीष दफ्तरी, रोहित दफ्तरी संघ के उपाध्यक्ष कमल मित्तल, विमल मित्तल, डॉक्टर एम आलम, दीप कुमार ,मोहम्मद तारिक अनवर राजेश कुमार दास, बासुकीनाथ गुप्ता, डॉक्टर अशोक प्रसाद,विशाल जैन, मालदा चेस क्लब के डॉक्टर सुभाशीष कुमार, गौतम सोमानी बहादुरगंज की समाजसेवी शाइस्ता तबाना, सिलीगुड़ी के बिश्वजीत शील, मोहम्मद तहफीमूर रहमान एवं अन्य ने अपना-अपना हाथ बंटाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है