किशनगंज.सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में बम-बम भोले के जयकारे गूंजे।शिवालयों में दिनभर शिव भक्तों का तांता लगा रहा.शिवालयों में सुबह से ही अभिषेक व भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना शुरु हुई जो दिनभर जारी रही.पोठिया प्रखंड मुख्यालय से सटे सार्वजनिक शिव मंदिर पोठिया,नयाहाट शिव मंदिर,छत्तरगाछ शिव मंदिर,रायपुर के तैयाबपुर शिव मंदिर व अन्य शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
कोचाधामन प्रतिनिधि के अनुसार
सावन की पहली सोमवारी को लेकर प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक करने को लेकर श्रद्धालु की भीड़ उमड़ पड़ी. सोमवारी को लेकर पूरे क्षेत्र में बोल बम के जयघोष से भक्ति का माहौल बना रहा . लोग वैसा घाट व वास्ताकोला महानंदा नदी घाट से जल भर कर बोल बम का नारा लगाते हुए क्षेत्र की अंधासुर,कोचाधामन, आलता,डेरामारी,मोहनमारी, भेभरा,अनारकली, चारधरिया, चौपड़ाबखाड़ी, असुरा, बिशनपुर स्थित शिवालयों में लोगों ने जलाभिषेक किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है