17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती देखने बधार में गये किसान की करेंट लगने से हुई मौत

बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा के अकोढ़ी गांव में सोमवार की सुबह नौ बजे धान के खेत में मोटर से पानी भरने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी.

रामपुर. बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत राजा के अकोढ़ी गांव में सोमवार की सुबह नौ बजे धान के खेत में मोटर से पानी भरने के दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से किसान की मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची बेलांव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मृतक किसाान उक्त गांव के शिवपूजन यादव के 42 वर्षीय पुत्र विनोद यादव उर्फ जोखन यादव बताये जाते हैं. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में चीख पुकार मच गयी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि जोखन यादव अपने घर के पीछे धान रोपे गये खेत का पटवन मोटर लगाकर कर रहे थे. सोमवार की सुबह नौ बजे वह अपने खेत में पानी देखने के लिए गये थे, तभी जैसे ही वह खेत में उतरे पानी में गिर कर छटपटाने लगे. एक बार सिर्फ आवाज निकली और गिरे रह गये. हमलोग खेत से कुछ ही दूरी पर थे, जैसे ही हमलोग दौड़ कर स्थल पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद पोल से तार छुड़ाकर किसी तरह उतारा गया, तब तक उनकी मौत हो गयी थी और उसके हाथ पांव सिथिल पड़ गये थे. जाकर ध्यान से देखा गया तो खेत व मोटर के पास थोड़ी दूरी पर जिस खेत में पानी भरा जा रहा था, उसी खेत के लाठ पर तार पहले से गिरा पड़ा था. इसके बाद इसकी सूचना बेलांव थाना को दी गयी. घटना स्थल पर पहुंची पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में ले पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर हॉस्पिटल भेज दिया गया. इधर, परिजन व पत्नी संगीता देवी का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक तीन भाई हैं, तीनों अलग-अलग रहते हैं. – मृतक के दो पुत्र व एक है पुत्री मृतक के दो पुत्र व एक पुत्री है. तीनों में सबसे बड़ा पुत्र 12 वर्षीय नीतीश कुमार, दूसरे नंबर पर 10 वर्षीय पुत्री कलावती कुमारी व सबसे छोटा पुत्र आठ वर्षीय पुत्र गणेश कुमार बताये जाते है. तीनों पुत्र पुत्री के सिर से पिता का साया उठ गया. मृतक इकलौता अपने परिवार का भरण पोषण करता था. इस घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शांतनु कुमार ने बताया कि करेंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पीड़ित द्वारा कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें