देवघर. एसकेएमयू दुमका के अधीनस्थ देवघर के सभी अंगीभूत कॉलेजाें के शिक्षकेतर कर्मचारी मांगों के समर्थन में हड़ताल पर हैं. 25 जुलाई तक हड़ताल पर रहने की घोषणा के साथ ही कॉलेज में कामकाज ठप पड़ा है. छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कॉलेज के वित्तीय लेखा जोखा का काम ठप पड़ा है. शिक्षकेतर कर्मचारियों की मांग है कि वर्षों से लंबित सात सूत्री मांगों को जब तक पूरा नहीं किया जाता है. तबतक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. इससे अंक पत्र, टीसी सहित अन्य कामकाल के सिलसिले में बाहर से आने वाले छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है