वरीय संवाददाता, देवघर.
जसीडीह थाना क्षेत्र के शंकरी गांव में 20 वर्षीय लक्ष्मी देवी (पति बिलटू पासी) का शव फंदे से लटका मिला. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुंची व शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इधर, जानकारी मिलने पर जमुई जिला अंतर्गत चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के माधोपुर से सदर अस्पताल पहुंचे मृतका के परिजनों ने लक्ष्मी की हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बताया कि करीब चार वर्ष पूर्व लक्ष्मी की शादी जसीडीह के शंकरी निवासी बिलटू पासी के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही उसके पति व ससुराल वाले मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. कई बार पंचायती कराकर मामले को सुलझाने का प्रयास भी किया गया था. इसके बावजूद ससुराल वालों की हरकतों में सुधार नहीं हुआ. शादी के बाद लक्ष्मी अधिकांश समय तक मायके में ही रही थी. ससुराल वालों के साथ का विवाद फैमिली कोर्ट तक पहुंचा था. एक माह पहले फैमिली कोर्ट से फैसला होने के बाद वह ससुराल में रह रही थी. मायके वालों का आरोप है कि उसका पति ड्रग्स और शराब का आदि होने के कारण उसके साथ मारपीट करते रहता था. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि उसकी पहले गला दबाकर हत्या कर फांसी पर लटका दिया गया. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह थाने की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है