वरीय संवाददाता, देवघर करौं थाने की पुलिस ने 16 जुलाई को मदनकट्टा रेलवे स्टेशन के समीप हुई एक डकैती मामले के आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर करौं थाने की पुलिस ने डकैती कांड के उक्त आरोपित को न्यायिक हिरासत में मधुपुर उपकारा पहुंचा दिया. पुलिस मीडिया सेल द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार जेल भेजे गये डकैती कांड के अप्राथमिकी आरोपित का नाम आजाद मियां उर्फ लिहड़ा है, जो मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के चमरबीघा गांव का रहने वाला है. अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने महज पांच दिन में ही मामले का खुलासा किया और 21 जुलाई को छापेमारी कर सात लुटे हुए मोबाइल के साथ लिहड़ा को धर दबोचा. जानकारी के मुताबिक इसी महीने 16 जुलाई को करौं थाना क्षेत्र के मदनकट्टा स्टेशन के समीप मारगोमुंडा थाना क्षेत्र के पंचरुखी गांव निवासी इलियास अंसारी से अज्ञात छह अपराधियों ने मिलकर सात मोबाइल लूट लिये थे. उस संबंध में इलियास ने करौं थाने में अज्ञात छह आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है