फारबिसगंज. विद्यालय से पति के साथ बाइक पर बैठ कर अपने घर लौट रही एक शिक्षिका के गले से दो भरी के सोने की चेन छीन कर बाइक सवार उचक्का फरार हो गया. बाइक सवार उचक्कों ने ये घटना शहर प्रोफेसर कॉलोनी के समीप अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के कटहरा गांव में स्थित शिक्षण संस्थान प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका पूजा देवी विद्यालय से अपने पति राजीव मिश्रा के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो उचक्कों ने शहर के वार्ड संख्या 25, प्रोफेसर कॉलोनी स्थित मोबाइल टावर के समीप उनकी बाइक को ठोकर मारकर पहले गिरा दिया. उसके बाद शिक्षिका पूजा देवी के गले से पहने सोने की चैन छीन कर फरार हो गये. पीड़ित शिक्षिका ने कहा कि उचक्कों ने उनके गले से जिस सोने की चेन की छिनतई कर फरार हुए हैं. उस चेन का वजन लगभग 02 भरी का था. जिसका मूल्य लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक होने की बातें कही.पीड़ित शिक्षिका ने स्थानीय थाना की पुलिस को घटित घटना की जानकारी देने की बातें कही. ———————————————– गोपालपुर में विषाक्त भोजन खाने से एक ही परिवार के पांच लोग बीमार, प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर फोटो-14-इलाजरत बीमार लोग. प्रतिनिधि, अररिया जिले के भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर वार्ड संख्या 01 में सोमवार को विषाक्त भोजन खाने से एक परिवार के पांच लोग बीमार हो गए हैं. जिसे स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से आनन-फानन में सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं सभी बीमार व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. विषाक्त भोजन खाने वालों में 36 वर्षीय कैला आलम, 30 वर्षीय मरियम खातून, 15 वर्षीय मो इमामूल, 3 वर्षीय जियाबुल हुआ 16 वर्षीय शबनम खातून शामिल हैं. मामले को लेकर जानकारी देते हुए बीमार व्यक्तियों के परिजन मो नाजिम उद्दीन ने बताया कि सोमवार की दोपहर घर के सभी सदस्य पका हुआ कटहल व चावल खाकर धान के खेत में बुवाई करने गए थे. इसी दौरान धान के खेत में ही सभी सदस्य को उल्टी और दस्त होने लगा. सभी बेसुध होकर जमीन पर गिर पड़े. इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के बीच हड़कंप मच गया. इस मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गयी. इसके बाद स्थानीय लोगों व परिजनों के सहयोग से सभी बीमार लोगों को सामुदायिक उप स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी का प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल में भी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सभी की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है