15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड स्तरीय गुरु गोष्ठी आयोजित

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बच्चियों के स्वागत गान से हुई.

बाराहाट. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीएन झा उच्च विद्यालय कमलपुर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार पंकज की अध्यक्षता में सोमवार को गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड अंतर्गत माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं प्रारंभिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रधान उपस्थित हुए. बैठक आयोजित करने में उच्च विद्यालय कमलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार विशेष रूप से सक्रिय रहे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की बच्चियों के स्वागत गान से हुई. बैठक में ई-शिक्षाकोष पर कक्षा एक से 12वीं तक के बच्चों के शत -प्रतिशत बच्चों के एंट्री पर समीक्षा की गयी. यह भी जानकारी दी गयी कि विभाग की ओर से उच्च विद्यालय बाराहाट एवं उच्च विद्यालय मोहनपुर में आधार केंद्र की स्थापना की गयी है. संबंधित अभिभावक वहां जाकर आधार बनवाकर एवं अद्यतन करवा सकते हैं. मध्याह्न भोजन साधन सेवी सतीश कुमार ने विद्यालय प्रधानों को संबोधित करते हुए 1 से 3 तारीख तक मध्याह्न भोजन का मासिक प्रतिवेदन अनिवार्य रूप से उपलब्ध करने को कहा. इसके साथ ही थाली क्रय संबंधी उपयोगिता यू टी आर नंबर के साथ देने हेतु कहा गया. जिस विद्यालय में एलपीजी गैस कनेक्शन नहीं है उन्हें अविलंब आवेदन जमा करने के लिए निर्देशित किया गया. साथ ही जिस विद्यालय में किचन मरम्मती की आवश्यकता है लंबाई- चौड़ाई एवं मरम्मती संबंधी स्पष्ट प्रतिवेदन के साथ आवेदन जमा करने का निर्देश दिया गया. बीपीएम प्रिया सत्यम ने बू और बूट मॉडल वाले विद्यालयों में शत प्रतिशत मूल्यांकन कार्य पूरा करने को कहा. बैठक में बीपीएम चेतन आनंद, लेखा सहायक मिथिलेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर रूपेश कुमार के अलावा प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिमेष चंद्र झा, अमित कुमार, कमलकांत मंडल कृपा शंकर शरण, पंकज कुमार, राजकिशोर कुमार, दिवाकर रजक, कुमार शैलजानंद झा आदि मौजूद थे. गोष्ठी का संचालन प्रखंड शिक्षा प्राधिकारी के निर्देशन में प्रधानाध्यापक राघवेंद्र कुमार झा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें