चानन. प्रखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र श्रृंगी ऋषि धाम में सावन के पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. सोमवार साफ रहने के कारण सुबह से ही श्रृंगी ऋषि धाम के अलावा कुंदर, गोपालपुर, रेउटा, बसुआचक, महुलिया, भलुई, संग्रामपुर, भंडार, रामपुर, इटौन, धनबह बेदरिया, बंशीपुर, खुटुकपार, गोहरी सहित अन्य गांवों के महिला व पुरुष और भक्तों की भीड़ लगी रही. वहीं धाम में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लेकर एसएसबी कैंप के जवानों सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा धाम के छप्पे-छप्पे पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. श्रद्धालुओं को सुविधा को लेकर गाड़ी पार्किंग का भी व्यवस्था की गयी थी ताकि बाइक को चोरी से बचाया जा सके.
किऊल जंक्शन पर की गयी शीतल पेयजल व नींबू शरबत की व्यवस्था
लखीसराय. दानापुर रेल मंडल अंतर्गत मोकामा-झाझा रेलखंड पर अवस्थित किऊल जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 5 एवं 6 पर प्रत्येक सोमवारी को कांवरियों की सुविधा को लेकर मुफ्त शीतल पेयजल एवं नींबू शरबत की व्यवस्था की गयी है. स्टेशन के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा एवं आईआरसीटीसी इकाई प्रभारी हरेंद्र कुमार राय ने संयुक्त रूप से बताया कि अजगैबीनाथ सुल्तानगंज से पवित्र गंगाजल भरने को लेकर के लिए कांवरियों के लिए किऊल ट्रेन बदली करना पड़ता है. ऐसे में इंतजार की घड़ी में इस सुविधा से कांवरियों को काफी लाभ पहुंचेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है