सीतामढ़ी. सीटू से संबंद्ध बिहार राज्य निर्माण कामगार यूनियन, जिला कमेटी के नेतृत्व में निर्माण कामगार की समस्याओं के निवारण की मांग को लेकर सोमवार को श्रम कार्यालय में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष सुंदेश्वर सहनी ने कहा कि श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त किया जाये. केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मजदूरों का शोषण किया जा रहा है. मो हारुन ने कहा कि निर्माण मजदूरों को योजनाओं के लाभ से वंचित करने की साजिश चल रही है. धरना-प्रदर्शन द्वारा निर्माण मजदूरों के हित में आवश्यक मांगों को रखा गया व मजदूरों की समस्याओं के निराकरण की मांग की गयी. कार्यक्रम में संगठन के वरीय पदाधिकारी नाथुन जमादार, देवेंद्र यादव, शिवचंद्र राम, मुन्ना निषाद, सुरेश बैठा, पंकज कुमार, त्रिलोकी कुमार, प्रकाश कुमार, वीरेंद्र बैठा, सुरेंद्र दास, संजय पासवान, लखी देवी, शैल देवी व गौरी देवी समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है