15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग अलग दुर्घटना में एक बच्चे की मौत, चार घायल

बैंगरा के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक महिला समेत तीन घायल हो गया.

मधवापुर. साहरघाट थाना क्षेत्र स्थित एसएच 75 पथ पर बैंगरा के पास दो बाइक के आमने सामने की टक्कर में एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि एक महिला समेत तीन घायल हो गया. मृतक बच्चे की पहचान दरभंगा जिला के जाले थाना स्थित पकटोला गांव निवासी मुकेश दास का लगभग चौदह वर्षीय पुत्र सोहन कुमार के रूप में की गई है, जबकि घायलों में मुकेश दास, उसकी पत्नी व साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायलों को इलाज के लिए सीएससी पहुंचाया जहां चिकित्सक ने सोहन कुमार को मृत घोषित कर दिया. जबकि साहरघाट के निजी अस्पताल में भर्ती धर्मेंद्र कुमार को दरभंगा रेफर कर दिया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकेश दास अपने ससुराल बैंगरा से अपने पत्नी व लड़के को लेकर अपने गांव पकटोला जा रहा था. जहां रास्ते मे सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही साहरघाट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी में जुट गए. वहीं दोनों बाइक को जप्त कर लिया. इस संबंध में साहरघाट के एसएचओ अरविंद कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है. आगे की प्रक्रिया की जा रही है. वहीं एक दूसरी सड़क दुर्घटना में साहरघाट स्थित हनुमान मंदिर के पास एक बाइक सवार युवक गंभीर रुप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया. घायल की पहचान साहरघाट थाना क्षेत्र के पररि गांव निवासी 28 वर्षीय अनिल यादव के रुप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल यादव साहरघाट से अपने घर जा रहा था. जहां सामने से आ रही दूसरी बाइक से टकरा जाने से यह घटना घटी. घटना के बाद दूसरे बाइक पर सवार लोग गाड़ी छोड़कर भाग निकले. मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर छानबीन शुरु कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें