25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1200 बोतल शराब के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

महादेवमठ रिंग बांध पर एक टाटा सफारी गाड़ी से 1200 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया.

फुलपरास. अंधरामठ थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान सोमवार को महादेवमठ रिंग बांध पर एक टाटा सफारी गाड़ी से 1200 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान सिमराही निवासी नीतीश कुमार, बेलोखोरा निवासी प्रभाष कुमार एवं कमलदहा निवासी जयदीप कुमार तीनों जिला सुपौल के रहने वाले हैं. यह जानकारी अंधरामठ थानाध्यक्ष सदन राम ने दी है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार तीनों शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. छापेमारी में शराब के साथ एक गिरफ्तार खुटौना . खुटौना पुलिस ने छापेमारी कर एक होटल से शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खुटौना नवटोली स्थित एक होटल में अवैध रूप से शराब का धंधा चल रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने होटल में छापेमारी की, जहां 30 बोतल नेपाल निर्मित देसी शराब बरामद हुआ. शराब बरामद होते ही होटल संचालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. थाना पर लाकर पूछताछ की गई. इसमें वे अपना नाम बिंदेश्वर महतो जो लौकहा थाना क्षेत्र के उड़वा गांव का रहने वाला बताया है. उसे शराबबंदी कानून के तहज मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया. गश्ती के दौरान 160 लीटर शराब बरामद फुलपरास . लौकही थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान अटरी गांव के निकट से सोमवार को दो बाइक के साथ 160 लीटर नेपाली देसी शराब बरामद किया है. पुलिस टीम को देखते ही शराब तस्कर बाइक व शराब छोड़कर फरार हो गया. लौकही थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने कहा कि इस मामले में कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें