13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उप डाकघर में रौटर मशीन जलने से कामकाज ठप

उप डाकघर खजौली में 15 जुलाई को रौटर मशीन एवं स्विच जलने से उप डाकघर का सारा सिस्टम बंद हो गया है.

खजौली . उप डाकघर खजौली में 15 जुलाई को रौटर मशीन एवं स्विच जलने से उप डाकघर का सारा सिस्टम बंद हो गया है. इससे खाताधारी एवं आमजनों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. खाताधारी राशि निकासी एवं जमा करने के लिए एक सप्ताह से उप डाकघर का चक्कर लगा रहे है. उप डाकघर के डाकपाल वंदना साक्षी ने बताया कि दर्जनों खाताधारी को जमा, निकासी, सुकन्या समृद्धि योजना, पीएलआई खाता, डाक रजिस्टरी पत्र, स्पीड पोस्ट, पार्सल, बीमा सहित अन्य कार्य बाधित हो गया है. कहा कि उप डाकघर में लो बोल्टेज रहने के कारण डाकघर में रौटर मशीन जल गया है. इस कारण उप डाकघर के आवश्यक कार्य उप डाकघर राजनगर से एस्कैनिग करके कार्य किया गया. वहीं डाक अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि उप डाकघर खजौली में रौटर मशीन की आपूर्ति कर दी गयी है. लेकिन, रौटर मशीन में पर्याप्त वोल्टेज के लिए विभाग द्वारा मिस्त्री भेजकर नये अर्थिंग को लगाकर दो दिन के अंदर सिस्टम को चालू कर दिया जाएगा. इस मौके पर उप डाकघर के सभी कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें