23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेकिंगः प्रधानमंत्री रांची से करेंगे आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का शिलान्यास

रांची के प्रभाततारा मैदान में कार्यक्रम की तैयारी की जा रही है. विधानसभा के पास यूनिटी मॉल का निर्माण होगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची से देश के आठ राज्यों के यूनिटी मॉल का शिलान्यास करेंगे. इनमें झारखंड समेत तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और सिक्किम में बनने जा रहे यूनिटी मॉल हैं. भारत सरकार ने झारखंड सरकार को इसकी सूचना दी है. 

सोमवार की देर शाम केंद्र सरकार के अधिकारियों की झारखंड के उद्योग सचिव प्रवीण टोप्पो, उद्योग निदेशक सुशांत गौरव और झारखंड औद्योगिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक वरुण रंजन के साथ ऑनलाइन मीटिंग हुई. 

 मीटिंग में भारत सरकार ने झारखंड सरकार के अधिकारियों को प्रधानमंत्री के 10 दिनों के भीतर रांची आने की जानकारी दी. इसके लिए तारीख तय कर जल्दी ही झारखंड सरकार को भेज दी जाएगी. राज्य सरकार को इससे संबंधित तैयारी शुरू कर देने के लिए कहा गया है. 

जिडको को  दिया गया तैयारी का जिम्मा

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का जिम्मा जिडको यानी झारखंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को सौंपा गया. इसके प्रबंध निदेशक वरुण रंजन कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों को अंजाम देंगे. यूनिटी मॉल के निर्माण का जिम्मा भी जिडको को ही सौंपा गया है. कोर कैपिटल एरिया यानी विधानसभा के पास इसके निर्माण का शिलान्यास होगा. प्रधानमंत्री खुद यहां अपने हाथों से नींव की पहली ईंट रखेंगे. इसके अलावा बाकी  राज्यों यानी तेलंगाना, केरल, ओडिशा, मेघालय, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु और सिक्किम के यूनिटी मॉल का ऑनलाइन शिलान्यास होगा. 

रांची में 162 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

रांची में यूनिटी मॉल का निर्माण 162 करोड़ की लागत से होगा. यह पूरी राशि केंद्र सरकार देगी. इसका अधिकतर हिस्सा राज्य सरकार को मिल चुका है। यूनिटी मॉल में राज्य के विभिन्न जिलों के पहचान वाले खास उत्पाद एक ही बिल्डिंग में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे. केंद्र और राज्य सरकार की वन डिस्ट्रक्ट वन प्रॉडक्ट परियोजना के तहत इन उत्पादों का चयन पहले ही किया जा चुका है. इसमें देवघर के पेड़ा से लेकर हजारीबाग का खीरमोहन तक शामिल है. इसके अलावा अलग-अलग जगह के हस्तशिल्पों का प्रदर्शन भी प्रस्तावित यूनिटी मॉल का खास आकर्षण होगा. इनमें तसर सिल्क से बने वस्त्रों के साथ ही अलग-अलग इलाकों में तैयार होने वाले विभिन्न तरह के बांस उत्पाद भी होंगे. वहीं विभिन्न राज्यों के सांस्कृतिक प्रतीकों से जुड़े उत्पादों और जीआई संकेतक प्राप्त उत्पादों को भी सरकार के यूनिटी मॉल में जगह दी जाएगी. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें