22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने 1.18 करोड़ का डोडा किया जब्त, चार गिरफ्तार

अड़की पुलिस ने डोडा की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डौडीह निवासी सामू पहान, हितडीह निवासी सिंगा मुंडू, किताहातू निवासी जगमोहन मुंडा और पंगुरा निवासी निपुन मांझी शामिल हैं.

खूंटी. अड़की पुलिस ने डोडा की तस्करी में शामिल चार लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में डौडीह निवासी सामू पहान, हितडीह निवासी सिंगा मुंडू, किताहातू निवासी जगमोहन मुंडा और पंगुरा निवासी निपुन मांझी शामिल हैं. पुलिस ने उनके पास से एक पिकअप (जेएच-01बीआर-7471) पर 45 बोरी में लदे 791.560 किलोग्राम डोडा बरामद किया है. जब्त डोडा की कीमत 1.18 करोड़ रुपये आंकी गयी है. खूंटी पुलिस के अनुसार तस्कर रविवार की देर रात वाहन पर डोडा लादकर खूंटी से तमाड़ होते हुए बुंडू की ओर जा रहे थे. इसकी सूचना मिलते ही एसडीपीओ वरुण रजक के निर्देश पर अड़की पुलिस ने खूंटी-तमाड़ पथ में मधुकमपीड़ी के पास वाहन जांच अभियान शुरू किया. देर रात करीब 1ः45 बजे पुलिस ने डोडा लेकर जा रहे पिकअप वैन को पकड़ा और दो लोगों को कब्जे में ले लिया. पकड़े गये आरोपियों की निशानदेही पर दो और आरोपियों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस ने चारों से पूछताछ की और अड़की थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. सोमवार को चारों आरोपियों को पुलिस ने जेल भेज दिया. छापेमारी अभियान में एसडीपीओ वरुण रजक, अड़की थाना प्रभारी मुकेश कुमार यादव, पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार, जयकुमार, रोशन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें