विधायक भानू प्रताप शाही ने देश के गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. सरना समिति के लोगो ने यह आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की है. अनिकेत पैलेस में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सरना समिति के खरौंधी प्रखंड अध्यक्ष सुदर्शन उरांव ने कहा कि स्थानीय विधायक भानू प्रताप शाही ने राज्य के संवैधानिक पद पर बैठे आदिवासी नेता हेमंत सोरेन के विरुद्ध अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है. भवनाथपुर विधान सभा चुनाव में हमारे आदिवासी समाज के लोग भी इसका मुहतोड़ जबाब देंगे. उन्होंने कहा कि विधायक भानू प्रताप शाही स्वयं 130 करोड़ के दवा घोटाले के आरोपी हैं. वह चोर मचाये शोर वाली कहावत को चरितार्थ करने में लगे हुए हैं. उन्हे 2024 के विधानसभा चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र में जनता सबक सिखायेगी. सरना समिति के प्रखंड उपाध्यक्ष राकेश उरांव ने कहा कि भानू प्रताप शाही ने अमित शाह के कार्यक्रम के दौरान गट्टा पकड़ कर फेंक देने जैसी अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था. यह राज्य के आदिवासियों को गाली देने जैसा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है