मझिआंव थाना क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक ही परिवार के सूर्यमल चौधरी, नंदू चौधरी एवं सुकनी देवी गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें पुलिस ने रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया है. इस दौरान सूर्यमल चौधरी की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया गया. इस संबंध में सूर्यमल चौधरी की पत्नी कुंती देवी ने मझिआंव थाने में चार महिलाओं समेत 16 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसके बाद पुलिस ने उमेश चौधरी, अनिल कुमार चौधरी, विकास चौधरी एवं कामेश्वर चौधरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कुंती देवी ने प्राथमिकी में कहा है कि उमेश चौधरी, अनिल चौधरी, कामेश्वर चौधरी एवं विकास चौधरी तथा उसके घर की चार महिलाओं समेत 16 लोगों ने घर में घुसकर लाठी एवं गंड़ासे से उसके पति, देवर एवं पूरे परिवार को जख्मी कर दिया. वहीं उसके पति का सिर फोड़ दिया. उसने बताया कि पुरुष लाठी एवं गंड़ासे तथा उनके घर की महिलाएं ईंट-पत्थर चला रही थीं. प्राथमिकी में कहा गया है कि वे सभी हमारे पूरे परिवार को जख्मी कर घर घेरकर खड़े हो गये. इस कारण वे लोग इलाज के लिए भी नही जा सके. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस आयी इसके बाद सभी भाग गये. तब पुलिस की मदद से वे लोग अस्पताल आये. कहा गया है कि संबंधित लोग कभी भी उन लोगों को जान से मार सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है