मिला 6.5 लाख का पैकेज
जमशेदपुर :
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में बीबीए और बीसीए विभाग के कुल 13 विद्यार्थियों का चयन प्लेसमेंट ड्राइव में हुआ. विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी इसमें शामिल हुये. बेंगलुरु स्थित एजुकेशनल टेक्नोलॉजी क्षेत्र की कंपनी कोरिज़ो ने विद्यार्थियों का चयन बिज़नेस डेवलपमेंट एसोसिएट के पद पर किया है. वर्तमान में विद्यार्थियों को 6.5 लाख का वार्षिक पैकेज दिया जायेगा. विद्यार्थियों का चयन त्रिस्तरीय चयन प्रक्रिया के बाद हुआ. विश्वविद्यालय के कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हों यही हमारी कोशिश है.इनका हुआ चयन
अमरजीत कुमार (बीसीए), रामपुकार कुमार (बीसीए), श्रद्धा चंद्रा (बीसीए), अभिनव सिंह (बीसीए), आकाश कुमार (बीसीए), गायत्री कुमारी (बीसीए), कुलदीप कुमार (बीसीए), रिया शालिनी (बीसीए), रोशनी गुप्ता (बीसीए), अशफ़िया शाइका (बीसीए), सिद्धार्थ कुमार बेहरा (बीबीए), सुधा शाह (बीबीए), शशि प्रीतम जक्कम (बीबीए) का चयन हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है