राउरकेला. अखिल ओडिशा पौर वार्ड को-ऑर्डिनेटर यूनियन की राउरकेला महानगर निगम इकाई की ओर से सोमवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया गया. वहीं अपनी मांगों के समर्थन में आगामी 29 जुलाई को भुवनेश्वर चलो अभियान को सफल बनाने का आह्वान किया गया है. साथ ही अपनी मांगों से राउरकेला महानगर निगम प्रबंधन को भी अवगत करा दिया गया है. यूनियन की ओर से कहा गया है कि राज्य की पूर्व सरकार के शासन काल में वर्ष 2022 में गृह व नगर विकास विभाग की ओर से मिशन शक्ति ग्रुप को वार्ड कार्यालय बनाने समेत वार्ड को-ऑर्डिनेटर की नियुक्ति करने का निर्देश दिया था. इन वार्ड को-ऑर्डिनेंटर को मासिक 12 हजार रुपये का वेतन देना निर्धारित किया गया था. वहीं इस राशि में से मिशन शक्ति द्वारा दो हजार रुपये रखकर दस हजार रुपये वार्ड को-ऑर्डिनेटर को देने को कहा गया था.
जनगणना व अन्य सरकारी कार्य कराने के बाद नहीं दिया मेहनताना
इसी बीच वार्ड को-ऑर्डिनेटर से जनगणना से लेकर अन्य सरकारी कार्य कराने के बाद भी एक फूटी-कौड़ी तक नहीं दी गयी है. जिससे इसे लेकर बार-बार विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराने के बाद भी उसका कोई नतीजा नहीं निकला. इसे लेकर आगामी 29 जुलाई को भुवनेश्वर चलाे अभियान के तहत वहां पर विभागीय अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखने का निर्णय लिया गया है. यूनियन की मांगों में राज्य के सभी यूएलबी में कार्यरत वार्ड को-ऑर्डिनेटरों को उनके निर्धारित कार्य में नियोजित करने, वार्ड को-ऑर्डिनेटर के वेतन की विसंगति दूर कर तुरंत निर्धारित वेतन प्रति महीने प्रदान करने, वार्ड को-ऑर्डिनेटरों का अब तक का बकाया वेतन प्रदान करने की मांग शामिल है. इस प्रदर्शन में सीमा कुमारी सिन्हा, सस्मिता बराल, शुभस्मिता बेहेरा, संगीता नायक, सस्मिता स्वांई, रजिया परवीन, स्नेहलता त्रिपाठी व अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है