वरीय संवाददाता, भागलपुर मालदा मंडल के नये मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता ने सोमवार को पदभार संभाला. उन्होंने पूर्व डीआरएम विकास चौबे का स्थान लिया है. विकास चौबे को नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड में निदेशक के रूप में स्थानांतरित किया गया है. मनीष कुमार गुप्ता भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा (आइआरएसएमइ) के 1995 बैच के अधिकारी हैं. 29 वर्षों के करियर में उन्हें क्षेत्रीय रेलवे में विभिन्न प्रमुख पदों पर कार्य करने का अनुभव है. मालदा डिवीजन के डीआरएम के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले उन्होंने पूर्वी रेलवे (ईआर) के मुख्य यांत्रिक अभियंता/योजना (सीएमई/पी) के रूप में कार्य किया. उनके उल्लेखनीय योगदानों में कोटा वर्कशॉप के मुख्य कार्यशाला प्रबंधक और अजमेर के अतिरिक्त मंडल रेलवे प्रबंधक (एडीआरएम) के रूप में उनका कार्यकाल शामिल है. उन्होंने पूर्व मध्य रेलवे में उप महाप्रबंधक एवं सचिव, उप मुख्य परियोजना प्रबंधक (डीवाई.सीपीएम) और उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीवाई.सीएमई) के रूप में भी सेवा प्रदान की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है