– हल्की बारिश से धान के खेतों में पानी जमा नहीं हुआ, रोपनी में होगा विलंब वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में सोमवार को सावन की पहली बारिश से लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली. दिनभर बादलों की आवाजाही से तेज धूप से राहत भी मिली. जिले के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर 8.3 मिलीमीटर हल्की बारिश हुई. 8.4 किमी प्रतिघंटे की गति से पूर्वा हवा चलती रही. दोपहर का अधिकतम तापमान कम होकर 33.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, सुबह के समय न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकाॅर्ड किया गया. इस समय हवा में नमी की मात्रा 72 प्रतिशत दर्ज की गयी. इधर, किसानों का कहना है कि हल्की बारिश से धान के खेतों में पानी जमा नहीं हो पाया. धान की नर्सरी तैयार है, लेकिन झमाझम बारिश के बाद ही बिचड़े की रोपनी हो पायेगी. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि जिन किसानों के पास सिंचाई की उचित व्यवस्था है, खेत में ही धान की छिटका विधि से सीधी बुवाई कर सकते है. ऊंची जमीन में कम पानी की उपलब्धता की स्थिति में किसान मोटे अनाज जैसे ज्वार, मडुआ, बाजरा, सावा, कोदो की बुआई कर सकते हैं. इन खरीफ फसलों में कम सिंचाई की आवश्यकता पडती हैं. इन खेतों में जल निकास का उचित प्रबंध करना चाहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है