फुल्लीडुमर. फुल्लीडुमर अंचल में जमीन मापी, परिमार्जन, मोटेशन सहित अन्य कार्यो में बिचौलिया हावी है. क्षेत्र के किसानों को जमीन से संबंधित कार्य कराने में नाकों चने चबाना पड़ रहा है. अंचल में मौजूद बिचौलिया व कर्मियों से किसान खासे परेशान है. इसी कड़ी में इनारावरण गांव निवासी उपेंद्र राय जमीन मापी को लेकर कई माह तक अंचल कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ा. जिसके बाद अंचल कर्मी के द्वारा सरकार की निर्धारित राशि से अधिक राशि लेकर जमीन की मापी के लिए एनआर काटा गया. गत 21 जुलाई को मापी के लिए समय सीमा निर्धारित था. लेकिन पीड़ित किसान का मापी भी नही हो पाया. पीड़ित उपेंद्र राय ने बताया कि अंचल कर्मी के द्वारा 2 हजार रुपये एनआर काटने का लिया गया. लेकिन प्राप्ति रसीद में 14 सौ रुपया अंकित किया गया. गत 21 जुलाई को मापी कार्य का समय निर्धारित की गयी. इसके बावजूद भी मापी नही हो पायी. अंचल कार्यालय आने-जाने में 100 रुपया भाड़ा लग जाता है, साथ ही पूरा दिन भी बर्बाद हो जाता है. इस संबंध में अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि निर्धारित राशि से अधिक राशि लेने के संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है. अगर इस तरह का मामला सामने आता है तो निश्चित तौर पर दोषी पर कार्रवाई की जायेगी. अगले तिथि को पीड़ित की जमीन मापी करा दी जायेगी. उन्होंने किसानों को बिचौलियों से दूर रहने की अपील की है. कहा कि अगर किसी तरह की समस्या होती है तो पीड़ित स्वयं आकर मिले, उनकी समस्या को शीध्र दूर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है