15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सावन की प्रथम सोमवारी : हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजायमान हुए शिवालय, हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने की महादेव की पूजा-अर्चना

हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजायमान हुए शिवालय

फोटो-

कैप्सन –

09 – तिल्हेश्वर मंदिर में जलाभिषेक करते श्रद्धालु.

10 – मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु.

11 – कपिलेश्वर मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालु.

प्रतिनिधि,सुपौल

सावन की पहली सोमवारी के अवसर पर जिले के सभी शिवालय बम-बम भोले व हर-हर महादेव के जयकारे के गूंज उठा. अहले सुबह से ही शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना व जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया. जिसके बाद दिन भर शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोमवारी का व्रत भी रखा. इस दौरान महिलाएं व युवतियों के बीच खासा उत्साह देखा गया. खास कर सदर प्रखंड अंतर्गत सुखपुर गांव स्थित बाबा तिल्हेश्वरनाथ महादेव मंदिर, गढ़ बरूआरी स्थित कपिलेश्वर स्थान, हजारी महादेव मंदिर मोहनियां सहित अन्य शिवालयों में भक्तों की भीड़ लगी रही. जिससे मंदिर परिसर सहित आसपास का क्षेत्र भक्तिमय बना हुआ था.

भक्तों के लिए आस्था का केंद्र बना है बाबा तिल्हेश्वर मंदिर

लोगों के बीच आस्था का केंद्र बन चुके सदर प्रखंड के सुखपुर गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा तिल्हेश्वर नाथ मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. यही कारण है कि सावन में प्रत्येक सोमवारी के अवसर पर यहां आसपास के इलाकों के साथ-साथ दूरदराज से भी लोग बाबा को जल चढ़ाने पहुंचते हैं. सोमवार के अहले सुबह ही मंदिर का पट खोल दिया गया. जहां मंदिर के मुख्य पुजारियों ने बाबा का जलाभिषेक किया. जिसके बाद श्रद्धालुओं के भी आने का सिलसिला शुरू गया. इस दौरान दिन भर लोगों ने पूजा अर्चना किया. मंदिर परिसर में सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिला प्रशासन की ओर से पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा मंदिर कमेटी के भी सदस्य सक्रिय थे. मंदिर परिसर में पूजा सामग्री, मिठाई, कचौरी व खिलौने की दुकानें आदि भी सजी हुई थी.

गढ़बरुआरी स्थित बाबा कपिलेश्वर स्थान भी आसपास के इलाके में प्रसिद्ध है. सोमवारी के अवसर पर अहले सुबह ही मंदिर का पट खोल दिया गया. जिसके बाद पूरे दिन हजारों श्रद्धालुओं का आना जारी रहा. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हरिद्रा नदी में स्नान आदि कर के जल भर कर बाबा का जलाभिषेक किया. वहीं मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लोटा, फूल-बेल पत्र आदि की व्यवस्था की गयी थी. सुरक्षा के मद्देनजर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा बल तैनात थे. जाम की समस्या से निजात पाने हेतु मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के वाहन को आने की अनुमति नहीं थी. जिसके लिए बैरिकेटिंग भी की गयी थी. वाहनों के पार्किंग के लिए मंदिर से दूर व्यवस्था किया गया था.

हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा का किया जलाभिषेक

फोटो- 12

कैप्सन – भीमशंकर महादेव मंदिर में कतारबद्ध श्रद्धालु

राघोपुर.

गणपतगंज धरहरा स्थित प्रसिद्ध बाबा भीमशंकर मंदिर महादेव स्थान में सावन माह के पहले सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सोमवार की अहले सुबह 02 बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया. जिसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जारी रही. पहली सोमवारी के मौके पर जिला सहित दूर दराज से लोग भोले बाबा पर जलाभिषेक करने पहुंचे. इस दौरान भागलपुर स्थित महादेवपुर घाट एवं कोसी बराज से भी हजारों कावड़ियों ने जल भरकर बाबा का जलाभिषेक किया. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मद्देनजर मंदिर परिसर में सुरक्षा का प्रबंध था. मंदिर प्रशासन द्वारा जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाकर निगरानी किया जा रहा है. किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी नहीं हो, इसको लेकर पूरी तैयारी की गई है. जानकारी देते मंदिर कमेटी के सचिव संजीव यादव ने बताया कि इस बार सावन माह के सोमवारी को अन्य वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष अत्यधिक भीड़ होने की संभावना है. जिसको लेकर मंदिर प्रशासन के द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. बताया कि मंदिर को रंगीन लाइटों से सजाया गया है. साथ ही शिवगंगा में जल भरने हेतु बांस बल्ले से घेरा बनाया गया. ताकि श्रद्धालु जल भरने हेतु अत्यधिक गहरे पानी में न जाये. बताया कि रात्रि में बाबा का भव्य शृंगार पूजन किया जायेगा. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि बाबा भीमशंकर महादेव की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. मान्यता है कि जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से भोले बाबा की पूजा करते हैं. उनकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. यही कारण है कि सावन के पवित्र महीने में दूरदराज से लोग बाबा भीमशंकर महादेव की पूजा करने धरहरा पहुंचते हैं. मंदिर परिसर में सावन के सोमवार को होने वाली भीड़ को लेकर मंदिर कमेटी के पदेन अध्यक्ष सह एसडीएम वीरपुर के द्वारा मंदिर परिसर में जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को नियुक्त किया गया. ताकि पूजा करने में किसी भी श्रद्धालु को किसी प्रकार का दिक्कत ना हो. हालांकि अहले सुबह 04 बजे से ही राघोपुर थाना के पुलिस अपने महिला-पुरुष दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे.

भक्तों ने कोसी नदी का जल भर कर कोशकीनाथ मंदिर में किया जलाभिषेक

फोटो- 13

कैप्सन – कोसी नदी में जल भरते श्रद्धालु.

निर्मली.

सावन के पहली सोमवारी को लेकर शिव भक्तों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. क्षेत्र के मझारी चौक स्थित कोशकीनाथ, निर्मली स्थित शिव मंदिर सहित अन्य मंदिरों में जलाभिषेक करने हेतु श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा और आस्था के साथ बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया गया. वहीं जलाभिषेक को लेकर श्रद्धालु देर रात से ही कोसी महासेतु पहुंचे. नदी से जल का भरकर मंदिर के पट खुलने का इंतजार करते रहे थे. मंदिर के पट खुलते ही जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ झूमते गाते हुए कोसी नदी से जल का भराव कर कोसी तट स्थित शिवालय में जलाभिषेक किया. उसके बाद श्रद्धालुओं द्वारा पुनः कोसी नदी से जल का भर कर तकरीबन 3 किलोमीटर की दूरी तय कर मझारी चौक स्थित बाबा कोशकी नाथ मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. कोसी नदी में कोई घटना ना घटे इसको लेकर आपदा मित्र तैनात दिखे. आपदा मित्र मनोज शर्मा ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक लोगों को नदी में डूबने से बचाया गया है. शांति व्यवस्था को लेकर निर्मली थाने की पुलिस मुश्तैद दिखी. मौके पर मंदिर के आसपास विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी.

दिव्य ज्योति शिव मंदिर गढ़िया में भक्तों की लगी रही भीड़

फोटो- 14

कैप्सन – प्रतापगंज में मंदिर परिसर में लगी भीड़.

प्रतापगंज

सावन मास के प्रथम सोमवारी के अवसर पर दिव्य ज्योति शिव मंदिर गढ़िया एनएच 57 सटे उत्तर अवस्थित है. सोमवार सुबह 5:00 बजे पट खुलते ही शिव भक्तों का आना शुरू हो गया. पुष्प, आक, धथुर, बेलपत्र जल चढ़ाने का सिलसिला शुरू हो गया. कई भक्त बराज एवं कोसी महासेतु से जल भरकर कावड़ लेकर जल चढ़ाते देखे गए. पूरे दिन मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही. यह मंदिर मनोकामना मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. यही कारण है कि शिव भक्त आस-पास के प्रखंड से लेकर पड़ोसी देश नेपाल से भी शिव भक्त जल चढ़ाने आते हैं. बाबा भोले से मनवांछित फल की कामना करते हैं. वहीं प्रखंड के सभी शिवालयों में अहले सुबह से भक्त पुष्प जल चढ़ाते रहे. हर हर महादेव, बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है कि नारों से मंदिर एवं आसपास गुंजायमान रहा. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष विवेकानंद यादव उर्फ बोधी यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि मंदिर को इस बार आकर्षक ढंग से सजाया गया है. मंदिर परिसर में मिठाई, स्टेशनरी, फूल मालाओं की दुकान सजी है. मेले में रोशनी, पानी, शौचालय की भी व्यवस्था है. मेले में पुलिस प्रशासन के अलावा कमेटी के वोलेंटियर तैनात किये गये है. शाम में आरती एवं कीर्तन भजन का भी आयोजन किया गया. मंदिर कमेटी के सचिव अंचलाधिकारी आशु रंजन, कोषाध्यक्ष जयप्रकाश यादव तथा सदस्य अनिल कुमार यादव, भुनेश्वर यादव, देवनारायण कामैत, बिरजू सादा, जयनारायण कामैत, घनश्याम यादव, दिलीप यादव, दीप नारायण यादव शांति व्यवस्था में लगे हुए थे.

कौशिकी नाथ शिवालय में भक्तों ने की पूजा अर्चना

फोटो – 15

कैप्शन- जलाभिषेक करती श्रद्धालु महिलाएं

छातापुर

श्रावण मास की पहली सोमवारी पर मुख्यालय सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह सबेरे से ही श्रद्धालु शिवालय परिसर में जुटने लगे थे. लोटा में जल और पूजा सामग्री लिए खड़े श्रद्धालु शिवलिंग पर जलार्पण के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. सोमवारी के अवसर मुख्य बाजार स्थित बाबा छत्रपुरेश्वर नाथ शिवालय सह महावीर मंदिर, हाइस्कूल चौक स्थित बाबा सर्वेश्वरनाथ शिवालय, पशु चिकित्सालय के समीप स्थित बाबा तपेश्वर नाथ शिवालय, तेल डीपो स्थित बाबा गर्भेश्वर नाथ शिवालय तथा छातापुर थाना परिसर स्थित शिवालय में पूजन के लिए लोगों का तांता लगा रहा. सोमवारी पर जलाभिषेक के लिए युवा, किशोर व बालवर्ग भी उत्साहित नजर आ रहे थे. वहीं प्रखंड क्षेत्र के सोहटा पंचायत स्थित सुप्रसिद्ध बाबा कौशिकी नाथ शिवालय में इलाके के सैकड़ों शिव भक्तों ने पहुंचकर श्रद्धापूर्वक जलाभिषेक कर सुख समृद्धि व शांति की कामना की. भक्तों की भीड़ के कारण शिवालय परिसर में मेले का नजारा दिख रहा था. इस अवसर पर खास कर महिलाओं ने सोमवारी पर उपवास रहकर भोलेनाथ की आराधना की.

बोल बम के जयकारे से गूंजता रहा शिवालय

फोटो- 16

कैप्सन – मंदिर परिसर में मौजूद श्रद्धालु

सरायगढ़

सावन मास की पहली सोमवारी पर भपटियाही बाजार स्थित बाबा बचनेश्वर नाथ शिव मंदिर, सनपतहा शिव मंदिर, शाहपुर शिव मंदिर सहित प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में हर हर महादेव और बोल बम के जयकारे से शिवालय गूंज उठा. जहां श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया. मंदिर परिसर हर हर महादेव के जयकारे से गूंजायमान रहा. पूजा अर्चना को लेकर सबेरे से ही महिलाओं व पुरुषों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी. मान्यता है कि सावन मास में भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से सभी काल कष्ट दूर हो जाते हैं. भगवान शिव को दूध, भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल चढ़ाने का बड़ा ही महत्व है. पंडितों का मानना है कि सोमवार को प्रीति आयुष्मान योग्य के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. माना जाता है कि इस योग में पूजा करने पर शिव भक्तों को कई गुणा फल की प्राप्ति होती है. विभिन्न शिवालयों में आयोजकों को द्वारा मंदिर परिसर में साफ-सफाई और विभिन्न प्रकार के रंग रोगन कर आकर्षित ढंग से सजाया गया था. ताकि श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें