15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झूठे लूटकांड का हुआ खुलासा, जीजा-साला गिरफ्तार

झूठे लूटकांड का हुआ खुलासा, जीजा-साला गिरफ्तार

50 हजार रुपये, मोबाइल व बाइक बरामद फोटो- 08 कैप्सन – प्रेसवार्ता को संबोधित करते एसपी. प्रतिनिधि, सुपौल 15 दिन पूर्व मरौना थाना क्षेत्र में घटित लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. सोमवार को एसपी शैशव यादव ने अपने कार्यालय वेश्म में पत्रकारों को मामले की पूरी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि योजनाबद्ध तरीके से लूट की झूठी कहानी गढ़ने के एक मामले में जीजा और साला को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. बताया कि 06 जुलाई 2024 को माइक्रोफिन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कलेक्सन एजेंट मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना अंतर्गत झिटकिया निवासी रजशीन कुमार, पिता- बमभेला यादव द्वारा मरौना थाना क्षेत्र के हररी से भीठ टोला के बीच में पड़ने वाले पुलिया के पास बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखा कर कलेक्शन के एक लाख 28 हजार रुपये लूट लिये जाने मरौना थाना में कांड दर्ज करवाया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी द्वारा निर्मली अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजू रंजन कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित कर घटना का उद्भेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था. गठित टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान में पाया कि कांड के वादी रजनीश कुमार अपने साला मधेपुरा जिला के घैलाढ़ थाना अंतर्गत हरिराहा के सुशील कुमार, पिता अमरेंद्र यादव के साथ कलेक्शन का रुपया गबन करने के उद्देश्य से इस घटना को अंजाम दिया. कहा कि दर्शाए गये घटना में संध्या 03:45 के करीब हररी गांव के पास से वादी द्वारा डायल 112 पर फोन कर रुपये लूट होने की बात बतायी. टीम द्वारा वादी के साला से पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया कि जीजा द्वारा एक लाख 28 हजार रुपये एवं मोबाइल दिया गया. मोबाइल व रुपये वह अपनी बहन के जिम्मे सौंप वह सहरसा निकल गये. लूट घटना की जानकारी उन्हें नहीं थी. टीम द्वारा रजनीश के घर से 50 हजार रुपये, लूटी हुई मोबाइल एवं काले रंग की बाइक बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में वादी द्वारा योजनाबद्ध तरीके से लूट की झूठी कहानी की बात स्वीकार की गयी. इस संदर्भ में माइक्रोफिन कंपनी के मैनेजर वैशाली जिला के तिसिऔता थाना अंतर्गत गीदहा, बिझरौली निवासी विशाल कुमार द्वारा वादी एवं उसके साला के विरुद्ध पैसे गबन का लिखित आवेदन मरौना थाना को दिया है. एसआईटी टीम में पुलिस निरीक्षक राणा रणविजय कुमार सिंह, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, राजाराम पासवान, जयेंद्र कुमार दूबे, डीआईयू की टीम सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें