गिद्धौर. प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बनझुलिया गांव निवासी अजीत पांडेय व उसकी मासमू 18 माह की पुत्री की असामयिक मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों के चीत्कार से लोग अपने आंसू नहीं रोक पा रहे थे. लोगों के मुंह से निकल रहा था कि अजीत को क्या पता था कि घर से महज तीन सौ मीटर की दूरी पर मौत उसका इंतजार कर रही है. लोगों ने बताया कि अजीत वर्ष 2017 में आर्मी ज्वाइन कर देश सेवा में कर रहा था और कुछ ही दिन पूर्व छुट्टी लेकर अपने गांव बनझुलिया आया था और सोमवार की रात में ही वह गाड़ी पकड़ कर अपने ड्यूटी पर लौटने वाला था, लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था. अजीत अपने पिता राजेश पांडेय का सबसे बड़ा व कमाऊ पुत्र था. अजीत के चाचा शुभम पांडेय ने बताया कि पूजा करने के बाद वह अपना ननिहाल खैरा थाना क्षेत्र के टहुआ गांव गया था और वहां सब से मिलजुल कर वापस लौट रहा था. इसी क्रम में घर पहुंचने से पहले काल के गाल में समा गया. घटना में घायल अजीत की पत्नी अस्मिता कुमारी, मां बुलबुल देवी को नाजुक हालत में पटना भेजा गया है, फिलहाल उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना को लेकर परिजन अपने नसीब को कोस रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है