13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेकाबू वाहन की टक्कर में युवक की मौत

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल एनएच-333 बी एप्रोच पथ वानिकी कॉलेज के समीप सोमवार को बेकाबू स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी. जिससे बाइक का परखच्चा उड़ गया

प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर गंगा पुल एनएच-333 बी एप्रोच पथ वानिकी कॉलेज के समीप सोमवार को बेकाबू स्कॉर्पियो वाहन ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी. जिससे बाइक का परखच्चा उड़ गया और उस पर सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान धरहरा प्रखंड के बंगलवा गांव निवासी योगेंद्र यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजीत कुमार के रूप में हुई, जो बाइक से खगड़िया जा रहा था. बताया जाता है कि धरहरा प्रखंड के बंगलवा निवासी संजीत कुमार खगड़िया के महेशखुट स्थित एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात था. जो प्रतिदिन की तरह सोमवार की सुबह धरहरा से खगड़िया जाने के लिए बाइक से निकला. सुबह करीब 7 बजे जब वह एप्रोच पथ वानिकी कॉलेज के समीप पहुंचा कि विपरीत दिशा से आ रही बेकाबू स्कॉर्पियो ने बाइक में टक्कर मारते हुए फरार हो गया. इस जोरदार टक्कर में पल्सर बाइक का परखच्चा उड़ गया. जबकि उस पर सवार संजीत कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की डायल-112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची और संजीत को उठा कर मुंगेर सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड लाया. जहां चिकित्सकों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर यातायात थाना पुलिस को सूचना दी.

परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बताया जाता कि सूचना मिलते ही मृतक के पिता योगेंद्र यादव, मां लालपरी देवी, पत्नी स्वाति कुमारी ग्रामीणों के साथ सदर अस्पताल पहुंचे. जहां शव से लिपट कर पूरा परिवार रोने लगा. परिजनों के करूण क्रंदन से अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया. मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावे एक मासूम बेटा व एक बेटी को छोड़ गया. पिता ने रोते हुए बताया कि उसकी पतोहू के मोबाइल पर फोन आया कि संजीत का एक्सीडेंट हो गया है. अस्पताल में है. हमलोग यहां पहुंचे तो वह मृत मिला. वह पांच भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर था. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें