दरभंगा. नगर विधायक संजय सरावगी की पहल पर शहर के बड़ा बजार में बागमती नदी के तट पर अवस्थित बाबा हजारीनाथ मंदिर में अब श्रावण मास में होने वाले आयोजन की व्यवस्था को लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से तत्काल पांच लाख की राशि जिला प्रशासन के नाम निर्गत कर दिया गया है. जरूरत पड़ने पर और भी राशि प्रदान की जाएगी. यह जानकारी नगर विधायक ने देते हुए बताया कि भू राजस्व विभाग की ओर से इस मंदिर को सूचीबद्ध कर दिया गया है. अब प्रत्येक वर्ष श्रावण मास में इस मंदिर पर होने वाले आयोजन को लेकर सरकार की ओर से राशि निर्गत की जाती रहेगी. मालूम हो कि नगर विधायक बाबा हजारीनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले मेले को भी राजकीय मेला का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है