21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम ढलते ही आयकर चौक पर लग जाता रफ्तार पर ब्रेक, पैदल गुजरना भी हो जाता मुश्किल

शहर में सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगाकर जाम की समस्या व सफाई में व्यवधान देने वालों के हौसले बुलंद हैं.

दरभंगा. शहर में सड़क व फुटपाथ पर दुकान लगाकर जाम की समस्या व सफाई में व्यवधान देने वालों के हौसले बुलंद हैं. लोगों को जाम की समस्या से नित्य जूझना पड़ता है. सबसे विकट स्थिति दरभंगा-लहेरियासराय मुख्य पथ पर आयकर चौक के समीप रोड के दोनों किनारे अतिक्रमणकारियों का कब्जा है. सड़क के दोनों ओर चाय-पान, नाश्ते आदि की दुकानें शाम ढलते ही सज जाती हैं. ग्राहकों की भीड़ व उनके वाहनों से सड़क पर रह-रह कर जाम लगता रहता है. इस दिशा में कार्रवाई से परहेज किया जा रहा है. अस्थायी दुकानदारों की संख्या में इजाफा के साथ जाम की समस्या विकट होती जा रही है. बता दें कि गत अप्रैल माह में जीएम रोड, आयकर चौक, सुमनजी चौक, डेनवी रोड में अभियान चलाया गया था. नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ ने कहा कि शिकायत मिली है. कार्रवाई की जाएगी. कुछ फुटपाथियों के कटघरा हटाने के लिए मांगी गयी मोहलत पर एक दिन का वक्त निगम की ओर से देने और नहीं हटाने पर धावादल की ओर से कार्रवाई करने की बात कही गई थी, लेकिन आज तक दुबारा निगम प्रशासन आयकर चौक की ओर झांकने तक नहीं पहुंचा. कहा तो यह भी जा रहा है कि निगम के एक रसूखदार के ईशारे पर यहां अभियान रोका गया था. आयकर चौक वाले रास्ते के दोनों किनारे अस्थायी अतिक्रमणकारी नाला व सड़क पर काबिज रहते हैं. राजनीतिक दबाव अवैध कब्जा से मुक्ति में बाधक बना हुआ है. शाम चार बजे के बाद सड़क बाजार में तब्दील हो जाता है. हालांकि सोमवार को अधिकांश दुकानें बंद रही. इसकी वजह एक दिन पहले शनिवार की देर शाम आपसी रंजिश में हुए विवाद बतायी जा रही है. बाजार सह धावादल प्रभारी राजाराम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के लिए रुट तय कर जिला प्रशासन के सहयोग से अभियान चल रहा है. सैदनगर से लोहिया चौक होते बस स्टैंड शिव मंदिर, केएम टैंक, चट्टी गुमटी से लहेरियासराय टावर से बेंता चौक कार्रवाई की गई है. अगले सप्ताह तक आयकर चौक मार्ग में धावा दल पहुंचेगा. अतिक्रमणकारियों के स्वयं स्थल खाली नहीं करने पर जब्त सामान वापस नहीं मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें