25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार वर्षीय स्नातक कोर्स में रिकॉर्ड 1.45 लाख छात्र-छात्राओं का हुआ नामांकन

चार वर्षीय स्नातक कोर्स में रिकॉर्ड 1.45 लाख छात्र-छात्राओं का हुआ नामांकन

अभी नामांकन के लिये दो दिन शेष, सबसे अधिक आर्ट्स संकाय में हुआ नामांकन मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स में रिकार्ड नामांकन हुआ है. विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार नामांकन का आंकड़ा 1.45 लाख के पार पहुंच गया. यह आंकड़ा पिछले दिनों हुए नामांकन का है. सोमवार को हुए नामांकन का अपडेट कालेजों ने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर नहीं किया है. साथ ही अभी स्नातक नामांकन के लिए करीब दो दिनों का समय बाकी है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि मौजूदा सत्र में नामांकन 1.50 लाख के पार पहुंच सकता है. पिछले वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-27 में स्नातक के फर्स्ट सेमेस्टर में करीब 1.42 लाख छात्र-छात्राओं ने अपना नामांकन कराया था. अब तक आर्ट्स संकाय में सबसे अधिक एक लाख 18 हजार विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है. वहीं विश्वविद्यालय में आन स्पाट नामांकन का विकल्प मिला तो इस अवधि में 50 हजार छात्र-छात्राओं ने दाखिला लिया. मेधा सूची के आधार पर करीब 98 हजार छात्र-छात्राओं ने ही नामांकन लिया. इसके बाद विश्वविद्यालय ने आन स्पाट का विकल्प दिया. इतिहास – 28487 होम साइंस – 8513 हिंदी – 21050 भूगोल – 14977 अंग्रेजी – 4176 अर्थशास्त्र – 4761 एआइएच एंड सी – 1875 राजनीति विज्ञान – 16545 मनोविज्ञान – 11377 समाजशास्त्र – 1392 उर्दू – 2768 —- साइंस बाटनी – 2649, केमिस्ट्री – 1973, गणित – 3156, भौतिकी – 4010, जूलाजी – 9615 —— कामर्स एकाउंटिंग एंड फाइनेंस – 5473

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें