19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीढ़ी पर फिसल जाने से रिटायर सीआरपीएफ जवान की मौत

परोरा चंडिका स्थान के समीप गंगा स्नान करने पहुंचे रिटायर सीआरपीएफ जवान साहेबपुरकमाल गांव निवासी सीताराम दास की सीढ़ी पर फिसल जाने से मौत हो गयी.

साहेबपुरकमाल.

परोरा चंडिका स्थान के समीप गंगा स्नान करने पहुंचे रिटायर सीआरपीएफ जवान साहेबपुरकमाल गांव निवासी सीताराम दास की सीढ़ी पर फिसल जाने से मौत हो गयी. मौत की खबर फैलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के अनुसार करीब 74 वर्षीय रिटायर जवान सीताराम दास सावन की पहली सोमवारी को आलोकधाम परोरा मंदिर में पूजा के लिए सुबह करीब सात बजे फूल आदि पूजन सामग्री लेकर घर निकले थे. परोरा पहुंचने पर आलोक धाम मंदिर से कुछ दूर गंगा नदी के उपधारा में स्नान करने चले गये. घाट पर बनीं सीढ़ी से नीचे उतरने के क्रम में वह असंतुलित होकर गिर गये. घाट पर मौजूद लोगों ने अचानक गिरे वृद्ध को उठाने के लिए नजदीक गये, लेकिन तबतक मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान होने पर लोगों ने खबर घर वालों को दी. तब परिजन उसे उठाकर घर लाये. सीआरपीएफ से सेवानिवृत सीआरपीएफ का आकस्मिक निधन की सूचना पर अखिल भारतीय रविदास महासंघ साहेबपुर कमाल के प्रखंड अध्यक्ष विन्देशरी दास, डॉ भीमराव अम्बेडकर बहुजन समाज उत्थान समिति के प्रखंड सचिव नंददेव कुमार, महेंद्र दास, लक्ष्मण दास, उपेंद्र दास आदि ने मृतक के घर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया.

मनचलों ने युवक की बेरहमीं से पिटाई कर किया घायल : नावकोठी.

पहसारा वार्ड एक में दरवाजे पर शोर गुल करने से मना करने पर मनचलों ने घर वाले को बेरहमी से पिटाई कर जख्मी कर दिया. पहसारा वार्ड एक की पीड़िता घनश्याम साह की पत्नी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराकर गांव के ही सुनील साह, अभिषेक कुमार तथा छोटू कुमार को नामजद किया है. उसने बताया कि उपरोक्त सभी व्यक्ति मेरे दरवाजे पर बैठकर कोल्ड ड्रिंक पी रहे थे. साथ ही शोरगुल भी कर रहे थे. उनलोगों को मना करने पर उल्टे लात, घुसा, पिस्तौल के बट से पिटाई की. जिससे वह तथा बीच बचाव करने आये पति जख्मी हो गया. शाम में पुनः दरवाजे पर आकर कहा कि जेल गेट से फोन आया बात करो. मैं बात करने के लिए तैयार नहीं हुई तो परिवार के सभी सदस्यों को जान से मारने की धमकी देकर चला गया. सहायक थानाध्यक्ष अरविंद शुक्ला मामला अंकित कर अगली कार्रवाई शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें