19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खनुआ नाले में मिला बोरे में बंद युवक का शव

छपरा नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण हाइस्कूल के समीप खनुआ नाले से पुलिस ने एक युवक का बोरे में बंधा शव बरामद किया है. शव पिछले तीन-चार दिनों से नाले में पड़ कर क्षत-विक्षत हो चुका है.

छपरा

नगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण हाइस्कूल के समीप खनुआ नाले से पुलिस ने एक युवक का बोरे में बंधा शव बरामद किया है. शव पिछले तीन-चार दिनों से नाले में पड़ कर क्षत-विक्षत हो चुका है. सोमवार को स्थानीय लोगों द्वारा उसे देखे जाने व दुर्गंध आने के बाद इसकी सूचना डायल 112 नगर थाने को सूचित किया गया. घटनास्थल पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने अपनी टीम के साथ मिलकर शव को बाहर निकाला. इस दौरान आसपास के क्षेत्र में हजारों के संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. बढ़ती भीड़ से मुख्य सड़क पर जाम लग गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. युवक के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट के निशान थे. अनुमान जताया जा रहा है कि युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से अपराधियों ने बोरे में बंद कर नाले में फेंक दिया है. मृत युवक की उम्र 30 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है. वो हाफ पैंट और टीशर्ट पहने हुए था. फिलहाल शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया, लेकिन सदर अस्पताल के चिकित्सकों की बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करने से मना करते हुए पटना रेफर कर दिया गया. इसके बाद शव को मेडिकल व पुलिस के द्वारा पीएमसीएच ले जाया गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव के शिनाख्त की जा रही है. जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जायेगा. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष का मानवीय चेहरा देखने को मिला. नाले पर भारी भीड़ के बाद शव को कीचड़युक्त पानी से बाहर निकालने के लिए लोगों से रस्सी खींचने का अनुरोध किया जाता रहा, लेकिन कोई भी कुछ भी सुनने को तैयार नही थे. जिसके बाद थानाध्यक्ष खुद शव वाले बोरे का रस्सी पकड़कर नाले से खींचने लगे, जिसके बाद उपस्थिति लोगो ने शव बाहर निकालने के लिए आगे आये. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि साढ़ा ओवरब्रिज ब्राह्मण स्कूल के पास खनुआ नाला से प्लास्टिक के बोरे में पैक एक युवक का शव बरामद किया गया है, जिसकी किसी अन्य जगह पर हत्या कर शव को छुपाने की नीयत से नाले में फेंक दिया गया था. मृत युवक की पहचान को लेकर सोशल मीडिया से पोस्ट कर मदद ली जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें