पटना. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक से 12वीं के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक माहौल देने के लिए दो तरह के किट मुहैया कराये जा रहे हैं. इसमें कक्षा एक से पांचवीं के बच्चों के लिए फाउंडेशनल लिट्रेसी एंड न्यूमेरेसी(एफएलएन) किट और कक्षा छह से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए लर्निंग इंहैसमेंट प्रोग्राम(एलइपी) किट से पढ़ाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिला शिक्षा कार्यालय के अनुसार एफएलएन किट बच्चे अपने घर भी ले जा कर पढ़ाई कर सकते हैं. जबकि छह से 12वीं के विद्यार्थियों के लिए तैयार किये गये (एलइपी) किट विद्यालय के पास ही रहेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि 80 प्रतिशत किट जिले के स्कूलों को उपलब्ध करा दिया गया है. जुलाई माह तक सभी सरकारी स्कूलों को लर्निंग किट उपलब्ध करा दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि किट उपलब्ध होने के बाद स्कूलों में इसके माध्यम से बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया है. किट के माध्यम से बच्चों को विषय की जानकारी शिक्षकों को प्रति देनी होगी. यदि ऐसा नहीं होता है तो विद्यालय के प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जायेगी. किट में माध्यम से शिक्षक विभिन्न विषयों में दिये गये टॉपिक की जानकारी बच्चों को कैसे देंगे इसका प्रशिक्षण उन्हें दिया चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है