17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोग के मामलों का अनुपालन संतोषजनक : अध्यक्ष

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने पदाधिकारियों के साथ की बैठक, आयोग को प्राप्त शिकायतों पर अध्यक्ष व सदस्यों ने की सुनवाई

बोकारो. राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की टीम सोमवार को जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंची. पहले दिन बोकारो परिसदन सभागार में जिले के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. अध्यक्षता आयोग अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद महतो ने की. कहा कि आयोग द्वारा जिन मामलों पर संज्ञान लिया गया था. उनका अनुपालन संबंधित विभागों द्वारा संतोषजनक रहा. कुछ मामलों में अनुपालन प्रतिवेदन अपूर्ण था. इसके लिए आयोग अध्यक्ष ने तिथि निर्धारित करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को अद्यतन प्रतिवेदन आयोग के समक्ष समर्पित करने का निर्देश दिया. आरटीइ के तहत बच्चों के नामांकन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में नामांकन, समाज कल्याण विभाग में सेविका चयन, भू-अर्जन विभाग द्वारा मुआवजा वितरण, राजस्व विभाग, मत्स्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा, अबुआ आवास, भवन प्रमंडल आदि विभागों से संबंधित विभिन्न मामलों के आवेदन अनुपालन को लेकर विभागवार चर्चा की गयी. मौके पर डीसी विजया जाधव, डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद, आयोग सदस्य केशव महतो, नंद किशोर मेहता, लक्ष्मण यादव, सदस्य सचिव कृष्ण कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर नगर आयुक्त चास अनंत कुमार, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पियूष, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्वेता गुड़िया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी सफीक आलाम, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दीवाकर बैठा, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, एडीपीआरओ अविनाश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें