11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीवीसी मोड़ इलाके में अतिक्रमण पर चला एडीडीए का बुलडोजर

10 दिन पहले एडीडीए ने सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था.

दुर्गापुर. आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) की ओर से अतिक्रमण व अवैध कब्जे के खात्मे का अभियान लगातार चलाया जा रहा है. सोमवार को डीवीसी मोड़ इलाके में अभियान के तहत सड़क के किनारे अवैध रूप से बनी दुकानों व ढांचों को जेसीबी लगा कर हटा दिया गया. 10 दिन पहले एडीडीए ने सिटी सेंटर इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया था. उसके बाद सोमवार को बड़े पैमाने पर एमएएमसी टाउनशिप के डीवीसी मोड़ पर अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया गया. उस दौरान सरकारी भूमि पर वर्षों से अवैध रूप से बसे घरों व अस्थायी दुकानों को जेसीबी लगा कर हटा दिया गया. इस अभियान से कई लोग बेघर हो गये हैं. कई दुकानों के सामने का हिस्सा ध्वस्त कर दिया गया है. अभियान के दौरान एडीडीए के अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय पुलिस वाले तैनात थे. एडीडीए के अभियान से बस्ती के लोगों में आतंक व्याप्त हो गया है. उल्लेखनीय है कि एडीडीए की ओर से कई दिन पहले सरकारी भूमि पर कब्जे को खुद छोड़ने या खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया था. निर्धारित अवधि में भी जिन लोगों ने अवैध कब्जे या अतिक्रमण को स्वत: नहीं हटाया, उन पर प्रशासन की ओर से बुलडोजर चलाया गया. कई दुकानों के सामने के हिस्से बुलडोजर लगा कर ध्वस्त कर दिये गये. मालूम रहे कि एडीडीए के नवनियुक्त चेयरमैन कवि दत्त ने पदभार ग्रहण करने के बाद शहर को अवैध कब्जे से मुक्त कराने का अभियान चलाने की घोषणा की थी. उसके तहत सोमवार को एमएएमसी टाउनशिप के डीवीसी मोड़ पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें