24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शत्रुघ्न सिन्हा ने छठी बार ली सांसद की शपथ

दो बार राज्यसभा और चार बार लोकसभा सदस्य के तौर पर शपथ ली

आसनसोल.आसनसोल सीट से लगातार दूसरी बार जीतकर संसद पहुंचे फिल्म अभिनेता सह तृणमूल नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार को संसद भवन में अपने पद व गोपनीयता की शपथ ली. श्री सिन्हा 1996 से 2002 और 2002 से 2008 तक भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के सदस्य रहे. वर्ष 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर पटना साहिब सीट से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे. वर्ष 2019 में कांग्रेस के टिकट पर पटना साहिब से चुनाव लड़े और हार गये. ऐसे में उनका राजनीतिक कैरियर दांव पर लग गया था. इसी दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2022 में आसनसोल सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल उम्मीदवार के रूप में श्री सिन्हा को मैदान में उतारा. श्री सिन्हा को जीत मिली और आसनसोल के सांसद के रूप में वे संसद पहुंचे. वर्ष 2024 के चुनाव में भी वे तृणमूल के टिकट पर चुनाव लड़े और जीत गये. उसके उपरांत प्रथम सत्र 24 जून से शुरू हुआ. श्री सिन्हा ने बताया कि वह अस्वस्थ थे और मुंबई में एक निजी अस्पताल में दाखिल थे. जिसके कारण उनके शपथ ग्रहण में देरी हो गयी. श्री सिन्हा ने दूसरी बार आसनसोल से सांसद बनने के उपरांत प्रभात खबर को दिये अपने पहले इंटरव्यू में कहा था कि भोजपुरी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए काफी दिनों से वह प्रयास कर रहे हैं, इस बार भी वह संसद में इस मुद्दे को उठायेंगे. उन्होंने कहा कि संसद का सत्र समाप्त होते ही वह आसनसोल में आयेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें