रांची. झारखंड हाइकोर्ट के आदेश पर पूरे शहर में नगर निगम, जिला प्रशासन और ट्रैफिक पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में सोमवार को बरियातू पेट्रोल पंप से रिम्स चौक होते हुए हिल व्यू चौक तक अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगे दो टेबल, दो काउंटर, एक गुमटी, एक दर्जन प्लास्टिक के कैरेट को जब्त किया गया. 20 से अधिक अस्थायी झोपड़ी को भी तोड़ा गया. इसके अलावा गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने पर 5500 की राशि जुर्माना के रूप में वसूली गयी.
लालपुर में फिर से सड़क पर सजने लगा बाजार
लालपुर सब्जी मंडी में एक बार फिर से सड़क पर ही दुकानें लगनी शुरू हो गयी हैं. इन दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए रांची नगर निगम द्वारा मार्केट का निर्माण किया गया है. दुकानदारों से आवेदन भी लिये गये हैं. लेकिन अब तक जगह का आवंटन नहीं हुआ है. नतीजा फिर से यहां दुकानें लग रही हैं. इस संबंध में दुकानदारों ने कहा कि निगम जिस दिन हमें मार्केट में जगह आवंटित कर देगा. हम उसी दिन सड़क पर दुकानें लगाना छोड़ देंगे.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है