28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Housing Board News : सुदेश महतो और सीपी सिंह का आवंटन रद्द करेगा आवास बोर्ड, भेजा गया नोटिस

झारखंड राज्य आवास बोर्ड आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के भूखंड का आवंटन रद्द करेगा. बोर्ड ने रांची प्रमंडल में हरमू, अरगोड़ा व बरियातू आवासीय कॉलोनी में भूखंड, मकान या फ्लैट का अवैध या व्यवसायिक उपयोग करने वाले 294 आवंटियों की सूची तैयार की है.

विवेक चंद्र (रांची). झारखंड राज्य आवास बोर्ड आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह के भूखंड का आवंटन रद्द करेगा. बोर्ड ने रांची प्रमंडल में हरमू, अरगोड़ा व बरियातू आवासीय कॉलोनी में भूखंड, मकान या फ्लैट का अवैध या व्यवसायिक उपयोग करने वाले 294 आवंटियों की सूची तैयार की है. सूची में उच्च आय वर्गीय 64, मध्यम आय वर्गीय 120, अल्प आय वर्गीय 57, कमजोर आय वर्गीय 17, अन्य 36 फ्लैट व भूखंड शामिल हैं. सभी को मुख्यालय स्तर से नोटिस जारी कर आवंटन रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी को नोटिस जारी कर बोर्ड की संपत्ति खाली करने के लिए कहा गया है.

सुदेश को तीन, सीपी सिंह व डॉ जीतेंद्र सिंह को एक-एक बार दिया गया नोटिस

आवास बोर्ड ने जिन 294 आवंटियों को भूखंड या फ्लैट खाली करने का नोटिस दिया है, उनमें आजसू प्रमुख सुदेश महतो, विधायक सीपी सिंह के अलावा प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह भी शामिल हैं. श्री महतो को भूखंड का इस्तेमाल पार्टी कार्यालय व डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह को ऑफिस के रूप में करने के लिए नोटिस दिया गया है. जबकि, सीपी सिंह पर गलत तरीके से भूखंड आवंटित कराने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गयी है. डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह व सीपी सिंह को बोर्ड ने एक-एक बार नोटिस जारी किया है. जबकि, सुदेश महतो को अब तक तीन बार नोटिस जारी किया जा चुका है.

बैंक से लेकर अस्पताल, ऑफिस-गैरेज तक का हो रहा है अवैध संचालन

आवास बोर्ड के आवासीय उपयोग के लिए चिह्नित भूखंड व फ्लैटों का धड़ल्ले से व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है. बोर्ड द्वारा तैयार की गयी सूची के मुताबिक आवंटियों द्वारा आवासीय भूखंडों व फ्लैटों में बैंक, अस्पताल, दुकान, ऑफिस, गैरेज, क्लीनिक, शो-रूम, कोचिंग, पौधों की नर्सरी, कार वॉशिंग सेंटर, सहकारी समिति, गोदाम, स्कूल, होटल, लैब, पार्लर, कबाड़ी दुकान, ट्रांसपोर्ट जैसे व्यावसायिक कार्यों का अवैध संचालन किया जा रहा है.

इन आवंटियों का भूखंड आवंटन होगा रद्द

देवंती देवी, धर्मनाथ प्रसाद, लक्ष्मी नारायण ओझा, माधव शर्मा, जगदीश शरण गुप्ता, संगीता अंबष्ठ, एसके महतो, अजीत कुमार सहाय, बच्चा चौबे, राजकिशोर सिंह, एनसी महरोत्रा, ओमप्रकाश गुप्ता, गिरि तिर्की, अच्युत्यानंद सिन्हा, आरबी जायसवाल, आत्मानंद प्रसाद, ब्रिगेडियर नर्वदेश्वर दयाल, हरिहर प्रसाद सिन्हा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, सत्येंद्र कुमार, बिहारी लाल गुप्ता, डॉ त्रिवेणी मिश्र, गंगा शंकर भगत, रघुनंदन मिश्र, गंगा सागर भगत, सुरेंद्र कुमार सिंह, सविता वर्मा, योगेश चंद्र, रानी सिंह, अतुल प्रसाद, आरएन शर्मा, सुभाष कुमार, वीरेंद्र कुमार सिंह, चितरंजन सिंह, सीएच भंडारी, वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव, इभा रानी सिंह, शिवशंकर सिंह, नरसिम्हा शर्मा, राजेंद्र प्रसाद मंडल, अरुण कुमार, सर्वानंद प्रसाद, अनिल कुमार सिंह, अशोक कुमार, कृष्ण मुरारी प्रसाद, कृष्ण बल्लभ प्रसाद सिंह, दिवाकर प्रसाद जायसवाल, अशोक कुमार सिंह, महेंद्र नाथ झा, योगेंद्र प्रसाद बक्शी, कृष्ण बल्लभ मिश्र, डॉ त्रिवेणी मिश्र, वीरेंद्र लाल श्रीवास्तव, नित्यानंद प्रसाद आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें