प्रतिनिधि, मसौढ़ी धनरूआ प्रखंड की धनरूआ पंचायत स्थित डुमरा महादलित टोला व सपेरा टोला वार्ड नंबर 13 व 14 के दर्जनों महिला-पुरुष सोमवार को पानी की किल्लत को लेकर सड़क पर उतर जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी की. इससे पभेड़ा -डुमरा मार्ग पर कुछ देर के लिए परिचालन बाधित हो गया. बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि व मुखिया रानी कुमारी के प्रयास और एसडीओ व बीडीओ से पानी की समस्या का शीघ्र हल के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और फिर सड़क जाम समाप्त हो पाया. इस बाबत ग्रामीण सिया सपेरा, लीला देवी, पूजा देवी, धर्मेन्द्र बिंद, शैलेश बिंद, मनीष चौधरी, रोहित बिंद, सुनील बिंद समेत अन्य का आरोप है कि वार्ड में लगे नल जल का पाइप इन दिनों सड़क किनारे बन रहे आरसीसी नाले की वजह से कई जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. पाइप क्षतिग्रस्त होने से जगह-जगह पानी का तेज रिसाव हो रहा है. ऐसे में पहले निर्बाध रूप से पानी वार्ड में पहुंच जाती थी, पाइप क्षतिग्रस्त होने और रिसाव होने से पानी पूरे वार्ड में पानी नहीं पहुंच पाती है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. इधर, पंचायत कि मुखिया रानी कुमारी का कहना है कि इस संबंध में मेरे द्वारा बीडीओ, एसडीओ और पीएचइडी के कनीय अभियंता को लिखित रूप से शिकायत की गयी है, लेकिन फिलहाल इसका समाधान नहीं निकल पाया है. इस संबंध में बीडीओ सीमा कुमारी का कहना है कि चूंकि इस काम को पीएचइडी द्वारा ही करना है, इधर पीएचइडी के कनीय अभियंता का तबादला हो गया है और उनकी जगह पर कोई योगदान नहीं किया है. इस वजह से धनरूआ ही नहीं कई पंचायतों में ऐसी समस्या आ रही है. बीडीओ ने बताया कि डीएम को इस समस्या से अवगत करा दूंगी. इधर, एसडीओ अमित कुमार पटेल ने बताया कि मेरे संज्ञान में मामला आया है, पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता से बात कर पाइप ठीक करा पानी की समस्या को दूर कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है