फुलवारीशरीफ . कच्छा बनियान गिरोह के डकैत लोगों के घरों में धावा बोल डकैती की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. लग्जरी कार पर सवार होकर आने वाला यह गिरोह संपतचक के गोपालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में रविवार की रात धावा बोल दिया. एक रिटायर दारोगा के घर में एक दर्जन डकैत हरवे-हथियार के साथ छत के रास्ते घुस गये. फिर रिटायर दरोगा, व उनके परिवार को पिस्तौल के बल पर बंधक बना करीब छह लाख से अधिक के गहने, अन्य कीमती सामान और 44,000 नकद लूटकर फरार हो गये. दरभंगा के मूल निवासी रिटायर दारोगा लक्ष्मी नारायण सिंह शाहपुर में वर्ष 2018 में मकान बनाये. घर में उनका बेटा विवेक सिंह भी अपने परिवार के साथ रहता है. विवेक सिंह शाहपुर जगनपुरा रोड में एक किराना दुकान चलाता है. रविवार की आधी रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच उनके घर में पीछे से सीढ़ी लगा छत से होकर डकैतों का दल घर में घुस गया और सीढ़ी पर लगे दरवाजे का ताला तोड़ लक्ष्मी नारायण सिंह के कमरे में घुस कर हथियार के बल पर उन्हें कब्जे में लेकर उनका मोबाइल फोन ले लिया. बाद में उन्हें कमरे में बंद कर दिया. फिर बगल के कमरे में बेटे विवेक और बहू सो रहे थे, उस कमरे को खुलवाने के लिए कहा कि हम थाना के बड़ा बाबू हैं दरवाजा खोलो. बेटा को एहसास हो गया कि घर में अपराधी घुस गये हैं. वह दरवाजा नहीं खोल रहा था, तब डकैतों ने धमकी दी कि दरवाजा नहीं खोलोगे तो बाप को जान से मार देंगे. डर से विवेक ने दरवाजा खोल दिया, तब अपराधियों ने उन सबको हथियार के बल पर कब्जे में कर अलमारी में रखे करीब छह लाख के जेवर ले लिया और बेटा-बहू के पास रखे 40 हजार रुपये व लक्ष्मी नारायण सिंह से चार हजार रुपये ले लिया. बिहार पुलिस में दरोगा रहे लक्ष्मी नारायण सिंह ने बताया कि अपराधियों का दल घर में घुसने के लिए पहले बांस ठोंक कर सीढ़ी बनायी और फिर साथ लायी रस्सी के सहारे से पीछे के रास्ते घर में घुस वारदात को अंजाम दिया. गोपालपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की. पुलिस ने मौके से सीढ़ी और रस्सी बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस अपराधियों की तलाश में पड़ोस के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को देख कर अपराधियों की पहचान का प्रयास कर रही है. घटना की सूचना पाकर गोपालपुर थाना पुलिस और स्थानीय वार्ड पार्षद अनिल यादव पहुंचे. पुलिस टीम ने एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुला कर डकैतों के भागने की दिशा में छानबीन कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है