संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से जून सत्र की सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा 25 जुलाई से शुरू हो रही है. परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक के साथ ही नेट परीक्षा का मॉक टेस्ट का लिंक भी एक्टिवेट किया गया है. यह मॉक टेस्ट लिंक रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को परीक्षा इंटरफेश से परिचित कराने के लिए किया गया है. जो भी उम्मीदवारों ने नेट परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वे अपना एडमिट कार्ड एनटीए की वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. सीएसआइआर यूजीसी नेट 25, 26 और 27 जुलाई को निर्धारित है. एनटीए ने हाल ही में परीक्षा की नयी तिथि जारी की थी. इससे पहले यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच निर्धारित थी, लेकिन एनटीए ने 21 जून को इस परीक्षा को स्थगित कर दिया था. 25, 26 और 27 जुलाई को यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी. पहला शिफ्ट सुबह नौ बजे से 12 बजे तक होगा और दूसरा शिफ्ट दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक होगा.परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. 25 जुलाई को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक पृथ्वी, वायुमंडलीय, महासागर, ग्रह विज्ञान और फिजिकल साइंस की परीक्षा होगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक मैथमैटिकल साइंस की परीक्षा होगी. 26 जुलाई को दो शिफ्ट में लाइफ साइंस की परीक्षा होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है