– देश में 70 वर्ष से अधिक उम्र के चार करोड़ बुजुर्गों का होगा बिना शर्त इलाज संवाददाता, पटना. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की पहल से पूरे देश में चार करोड़ से अधिक 70 वर्षों की आयु के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी. बिहार के करीब 38 लाख बुजुर्गों को पांच लाख तक के मुफ्त इलाज का लाभ मिलेगा. श्री चौधरी ने कहा कि मोदी सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा देगी. यानी, इनके मुफ्त इलाज के लिए कोई शर्त नहीं रहेगी. इनकम, पेंशन, बैंक बैलेंस, जमीन या पुरानी बीमारियों के आधार पर किसी बुजुर्ग को इस योजना के दायरे से बाहर नहीं किया जायेगा. देश में 70 साल से ज्यादा उम्र के करीब चार करोड़ बुजुर्ग हैं. उन्होंने कहा कि अभी 34 करोड़ से ज्यादा लोग आयुष्मान योजना का फायदा उठा रहे हैं. मोदी सरकार की इस नई पहल के बाद इनकी संख्या करीब 38 करोड़ हो जायेगी. अब 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी वर्ग के बुजुर्ग प्राइवेट हॉस्पिटल में भी जाकर पांच लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करा सकते हैं. इनके इलाज का पैसा सरकार देगी. श्री चौधरी ने कहा कि इस योजना में पुरानी बीमारियां भी कवर होगी. किसी बीमारी में अस्पताल में एडमिट होने से पहले और बाद के खर्च इसमें कवर होते हैं. इसके अलावा सभी मेडिकल जांच, ऑपरेशन का खर्ज, दवाइयों का खर्च और अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद की दवाइयों का खर्च भी कवर होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है