संवाददाता, पटना : बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे 60 प्रतिशत हिस्से में वाहन पार्किंग की व्यवस्था रहेगी. अतिक्रमण वाले लगभग 40 प्रतिशत जगहों को मुक्त करा कर वहां ग्रीन बेल्ट विकसित किया जायेगा. सोमवार को पटना सदर एसडीओ श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऐसी जगहों पर जाम की समस्या होती है, इसलिए वहां ग्रीन बेल्ट बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि दुकानदारों के साथ बातचीत हुई है. मंगलवार से काम शुरू होने की संभावना है. पार्किंग वाली जगहों को वैसे ही छोड़ दिया जायेगा.
पार्किंग हटाने के विरोध में बंद रहीं दुकानें, निकाला जुलूस:
इससे पहले बेली रोड में फ्लाइओवर के नीचे हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट) की आड़ में वाहन पार्किंग हटाने के विरोध में शेखपुरा से जगदेव पथ तक दुकानदारों ने सोमवार की सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक दुकानें बंद रखीं. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. खरीदारी करने पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. साथ ही दुकानदारों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान बेली रोड जनचेतना मंच के बैनर तले दुकानदारों व लोग आशियाना मोड़ से जुलूस निकाल कर शेखपुरा मोड़ तक पहुंचे. वहां से वापस जगदेव पथ होते हुए आशियाना मोड़ आकर जुलूस खत्म हुआ. इसका नेतृत्व मंच के संयोजक व पूर्व वार्ड पार्षद दीपक चौरसिया व अध्यक्ष अजय कुमार रॉकेट ने किया. लोगों के हाथों में ‘पार्किंग हटने के कारण सड़क जाम नहीं चाहिए’, ‘पुल के नीचे पार्किंग बहाल करो’ जैसे नारे लिखी तख्ती थी. उन्होंने नगर निगम से पुनर्विचार की मांग की है. इसमें जयप्रकाश पुनील, जियाउल्लाह के अलावा बड़ी संख्या में दुकानदार व स्थानीय लोग शामिल थे.प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बातचीत हुई :
मंच के संयोजक दीपक चौरसिया ने बताया कि जुलूस प्रदर्शन के बाद डुमरी चौक पर अधिकारियों से बातचीत हुई. इसमें एडीएम व डीएसपी विध-व्यवस्था सहित अन्य अधिकारी शामिल थे. उन्हें पार्किंग हटाने से होनेवाली समस्याओं से अवगत कराया गया. फ्लाइओवर के नीचे वाले हिस्से में अतिक्रमण हटा कर वहां पार्किंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी.पार्किंग हटने से बढ़ेगी जाम की समस्या :
दीपक चौरसिया ने कहा कि पार्किंग हटने से पूरे क्षेत्र में जाम की समस्या बढ़ जायेगी. सड़कों पर लोग अपने वाहन पार्किंग करेंगे. इससे परेशानी और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन नीचे के बजाय फ्लाइओवर के ऊपर की सड़क के बीच वाले हिस्से को ग्रीन बेल्ट के रूप में विकसित करे. फ्लाइओवर के नीचे अतिक्रमण करनेवालों को प्रशासन हटाए. जगह-जगह ठेकेदार द्वारा पार्किंग की अवैध वसूली होती है, उस पर रोक लगे. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर निगम ने इस पर पुनर्विचार नहीं किया, तो आंदोलन और तेज किया जायेगा.आरोप : दिन में काम बंद, रात में बाउंड्री घेरी जा रही :
स्थानीय विरोध के कारण दो दिनों से काम बंद है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दिन में काम बंद रहता है. देर रात में बीच वाले हिस्से को शनिवार की रात में कुछ दूर तक घेरा गया. बाद में विरोध के कारण वह भी बंद कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है