25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna : धान गबन के आरोप में खासपुर पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक सहित 12 पर एफआइआर

167.6 टन धान के गबन के आरोप में मनेर के खासपुर पैक्स की अध्यक्ष अनुष्का देवी, प्रबंधक विजय राय के अलावा 10 कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गयी है. इसके अलावा बिहटा के मूसेपुर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर भी एफआइआर दर्ज की गयी है़

संवाददाता,पटना : मनेर प्रखंड के खासपुर पैक्स के गोदाम में जांच में 167.6 टन धान कम मिला. इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 2208 प्रति क्विंटल की दर से 37 लाख 608 रुपये होता है. इस गबन के आरोप में खासपुर पैक्स की अध्यक्ष अनुष्का देवी, प्रबंधक विजय राय के अलावा 10 कार्यकारिणी सदस्यों के विरुद्ध मनेर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी है. डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर धान खरीद में अनियमितता बरतने के आरोप में मनेर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संजीव कुमार श्रीवास्तव ने एफआइआर करायी है. डीएम ने धान खरीद व सीएमआर आपूर्ति की समीक्षा की थी. उन्होंने लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मनेर प्रखंड के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी ने 19 जुलाई को पुलिस पदाधिकारियों के साथ खासपुर पैक्स के गोदाम का भौतिक सत्यापन किया, जिसमें पाया गया कि कुल क्रय धान की मात्रा 335.2 टन के विरुद्ध 87 टन सीएमआर की आपूर्ति की गयी है.

गोदाम में 167 टन धान कम मिला

एप के अनुसार 19 जुलाई तक समिति द्वारा 126.6 टन धान की आपूर्ति संबद्ध राइस मिल को किया जा चुका है. गोदाम में बचे धान की मात्रा 208.6 टन होनी चाहिए थी, लेकिन गोदाम में 41 टन धान ही पाया गया. इस प्रकार 167.6 टन धान की मात्रा कम मिली. इस संबंध में दर्ज प्राथमिकी में पैक्स के अध्यक्ष, प्रबंधक के अलावा कार्यकारिणी के सदस्यों जीतु पासवान, निधि कुमारी, लाखो देवी, मदन महतो, कांति देवी, नागेंद्र सिंह, पवन कुमार, धनवंती देवी, कलावती देवी व किरण देवी के नाम शामिल हैं.

बिहटा के मूसेपुर पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर भी एफआइआर

बिहटा प्रखंड के मूसेपुर पैक्स द्वारा 420 टन धान के गबन के आरोप में पैक्स के अध्यक्ष हरेंद्र कुमार शास्त्री व प्रबंधक इंदु देवी पर बिहटा थाने में एफआइआर दर्ज हुई है. प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राजेश कुमार ने सोमवार को एफआइआर दर्ज करायी़ मूसेपुर पैक्स ने 758 टन धान की खरीद की थी. इसमें चावल तैयार करने के लिए मिल को 338 टन धान दिया गया. गोदाम की जांच करने सूचना देने पर पैक्स के अध्यक्ष ने 22 जुलाई को जांच करने की बात कही. सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा फोन किये जाने पर पैक्स अध्यक्ष ने फोन रिसीव नहीं किया. जांच में सहयोग नहीं से लगता है कि गोदाम में धान नहीं है.उसे बेच दिया गया है. जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप में प्राथमिक दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें