14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सुरक्षा पर समझौते से बिगड़ रही राज्य की छवि

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली में नकली सोने की मूर्ति का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी के घर के नीचे सुरंग मिलने पर चिंता जतायी और कहा कि यह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता’ का विषय है.

संवाददाता, कोलकाता

राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने दक्षिण 24 परगना के कुलतली में नकली सोने की मूर्ति का कारोबार करने के आरोप में गिरफ्तार व्यापारी के घर के नीचे सुरंग मिलने पर चिंता जतायी और कहा कि यह ‘राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता’ का विषय है. राज्यपाल ने आरोप लगाया कि स्थानीय पुलिस को सरदार के नकली सोने की मूर्ति के कथित कारोबार के फलने-फूलने की जानकारी थी और ‘अब स्थिति यह हो गयी है कि हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता होने के कारण राज्य की छवि पर बुरा असर पड़ रहा है.’ राजभवन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सुनियोजित ढंग से निर्मित सुरंग, जो कथित तौर पर सुंदरबन में मतला नदी में बहने वाली एक नहर तक जाती है, जिसके आगे भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा है, स्पष्ट रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता पैदा करती है.’ इसके साथ ही राज्यपाल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संगठित अपराध में कमी लाने के लिए राज्य सरकार की ओर से उठाये गये कदमों पर ‘रिपोर्ट’ मांगी है. डॉ बोस ने राज्य सरकार से पुलिस की भूमिका को निष्पक्ष और सक्रिय बनाने को भी कहा है.

गौरतलब है कि पुलिस को 15 जुलाई को कुलतली में आरोपी व्यापारी के घर के नीचे एक सुरंग मिली थी. यह सुरंग पास की उस नहर तक जाती है, जो मतला नदी में मिलती है. पुलिस की छापेमारी के दौरान घर के मालिक और नकली सोने के व्यापारी सद्दाम सरदार के इस सुरंग के रास्ते भागने का संदेह था. हालांकि, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया. दरअसल, छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने सद्दाम सरदार को पकड़ लिया था, लेकिन उसके परिवार के सदस्यों ने टीम के साथ हाथापाई कर उसकी भागने में मदद की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें